21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : गर्ल स्टूडेंट को घुमाने ले गया टीचर…. कर दिया बड़ा कांड , अब परिवार तबाह करने की दे रहा धमकी

कलयुगी टीचर ने अपने ही छात्रा को घुमाने ले जाने के बहाने रेप कर दिया। यह टीचर पीड़िता के घर उसे ट्यूशन पढ़ाने जाता था। इतना ही नहीं , रेप के बाद टीचर ने छात्रा के घर वालों को बर्बाद करने की भी धमकी भी दी। डरते डरते छात्रा ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur News : गर्ल स्टूडेंट को घुमाने ले गया टीचर.... कर दिया बड़ा कांड , अब परिवार तबाह करने की दे रहा धमकी

GorakhpurNews: जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक कलयुगी टीचर ने अपने ही छात्रा को घुमाने ले जाने के बहाने रेप कर दिया। यह टीचर पीड़िता के घर उसे ट्यूशन पढ़ाने जाता था। इतना ही नहीं , रेप के बाद टीचर ने छात्रा के घर वालों को बर्बाद करने की भी धमकी भी दी। डरते डरते छात्रा ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई।

पीड़िता की मां ने दी तहरीर
इसके बाद परिवार के लोग छात्रा को लेकर गुलरिहा थाने पहुंचे। छात्रा की मां ने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी है। हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में केस नहीं दर्ज की है। बल्कि पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

घुमाने के बहाने छात्रा को ले गया था आरोपी
छात्रा की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, गुलरिहा इलाके के एक गांव की छात्रा को बगल के गांव का एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने आता था। आरोप है कि बीते 30 मई की रात में शिक्षक, छात्रा को बहला फुसलाकर गोरखपुर शहर ले गया और गोरखनाथ इलाके में रुका। इस दौरान उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन 31 मई को कचहरी ले जाकर सादे स्टैंप पर हस्ताक्षर कराकर उसका आधार कार्ड ले लिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया।

छात्रा को धमकी भी दी, पुलिस कर रही जांच
आरोप है कि उसने छात्रा को धमकी दी कि परिवार वालों से कुछ बताया तो पूरे परिवार को तबाह कर देगा। घरवालों के पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताती थी। शुक्रवार को छात्रा ने आपबीती बताई तो उसकी मां ने थाने में तहरीर दे दी। SP नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया,तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।