
Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा के दिन भी मातृशक्ति को सम्मान देना नही भूले गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ
GorakhpurNews : गुरु पूर्णिमा के दिन भी गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ मातृशक्ति को सम्मान देना नही भूले, यह गोरक्षपीठ की परंपरा है।
वात्सल्य का अभूतपूर्व प्रेम दिखा
गुरु पूर्णिमा पर्व पर आज गोरखनाथ मंदिर में हजारों लोग जुटे थे। इसी बीच एक ऐसा दृश्य सामने आए जो उपस्थित लोगों में योगी के प्रति और सम्मान भर दिया। योगी से आशीर्वाद लेने जुड़वा भाई, बहन भी अपने मां, पिता के साथ आए थे। जब दोनो बच्चे उनसे आशीर्वाद लेने गए तब जुड़वा भाई-बहन को उन्होंने स्नेह और आशीष तो दिया ही भाई को संस्कार की यह दीक्षा भी दी कि बहन का गुरु की भांति ही सम्मान करो। उन्होंने भाई से बहन के पांव स्पर्श कराए और आशीर्वाद दिलाया।
मुख्यमंत्री का बाल प्रेम देख सब मुग्ध हुए
गुरु पूर्णिमा पर आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ थी, इसी में गोरक्षपीठ का दर्शन करने नई दिल्ली से रजत अरोड़ा अपनी पत्नी मेघा और जुड़वा बच्चों, बेटी आद्या व बेटा अभव के साथ आए हुए थे। सोमवार सुबह जब इस परिवार की मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। योगी ने सबको आशीर्वाद तो दिया ही जुड़वा भाई-बहन पर खूब प्रेम भी लुटाया।
मासूम भाई को भी बहन का सम्मान देना सिखाये
मुख्यमंत्री ने भाई अभव से प्यार से पूछा, बहन को सम्मान देते हो। उसने हां कहते हुए सिर हिलाया। इस पर सीएम ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है। बहन को भी गुरु जैसा मानो और पांव छूकर आशीर्वाद लो। अथव ने ऐसा ही किया। उसने बहन आद्या के पांव छुकर हाथ माथे पर लगा लिया। बच्चों के इस स्नेह पर योगी भी मोहित हो गए और दोनों को खूब प्यार व आशीष से सिंचित किया।
Published on:
03 Jul 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
