24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur news : अग्निपथ योजना से सांसद रविकिशन की पुत्री बनेंगी सेना का हिस्सा

रवि किशन अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है। इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur news : अग्निपथ योजना से सांसद रविकिशन की पुत्री बनेंगी सेना का हिस्सा

Gorakhpurnews : गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी इशिता जल्द भारतीय सेना ज्वाइन करेंगी। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी। रवि किशन ने कहा कि एक पिता होने के नाते मेरे लिए यह गर्व की बात हैं।

बेटी पर गर्व

रवि किशन अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है। इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं।

अग्निपथ योजना से जल्द ही सेना में होंगी शामिल

कहा कि इशिता एक एनसीसी केडिट है, जिसने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लिया। अब एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी।

जानिए अग्निपथ योजना के बारे में

बता दें कि अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है। इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है।

गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बन चुकी हैं इशिता

इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अभिनेता ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग