
DGP उत्तर प्रदेश ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। वहीं सीओ कैंट अंशिका वर्मा, गुलरिहा थानेदार शशिभूषण राय व कैंट थाने में तैनात आरक्षी संजीत यादव को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है।
ढाई वर्ष पहले एसपी सिटी का चार्ज संभालने के बाद कृष्ण कुमार बिश्नोई ने माफिया और जालसाजों पर लगाम लगाने का काम किया। बीते वर्ष भी एसपी सिटी को सिल्वर मेडल मिला था। आईपीएस अंशिका वर्मा ने सीओ कैंट का कार्यभार ग्रहण करते हुए कम समय से बड़े से बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। इसी सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें सिल्वर मेडल दिया गया है। वहीं गुलरिहा थानेदार शशिभूषण राय को भी इस बार सिल्वर मेडल दिया गया है।
अलग-अलग थानों पर प्रभारी रहते हुए शशीभूषण राय ने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया तो घटना होने पर कुछ ही दिनों में पर्दाफाश कर अपराधियों को जेल भिजवाया। वहीं कैंट थाने पर तैनात अजीत यादव को सीसी कैमरा के नाम से जाना जाता है। घटना होने या सामान गायब होने पर अधिकारी से लेकर थानेदार तक अजीत पर भरोसा करते है।
Published on:
15 Aug 2024 11:45 am

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
