
Gorakhpur News : महीने भर के लंबे अंतराल के बाद जगी बारिश की उम्मीद, 3 से 4 दिनों तक बारिश का अनुमान
GorakhpurNews : भीषण गर्मी से लंबे समय बाद आखिर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार की सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। महीने भर से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मौसम बदला तो लोग भी राहत की सांस लिए। बारिश के लिए अन्नदाता किसान भी एकटक नजर लगाए हुए हैं।खेतों में धान की बेहन को बचाने व धान की रोपाई कराने के लिए बारिश संजीवनी बनकर जमीन पर गिरेगी।
पूरा जून बारिश के इंतजार में बीत गया
जून समाप्त होने में महज दो दिन शेष हैं, लेकिन बारिश को लेकर अभी तक इस महीने से कम से कम जिले के लोगों को तो निराशा ही हाथ लगी है। पूरा जून बारिश के इंतजार में बीत गया। अब अंतिम दो दिन से ही लोगों की उम्मीद बची है। बुधवार की देर शाम कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश से जून का सूखा समाप्त होने की आशा जगाई है।
तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय ने बताया कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में निम्नवायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा राजस्थान से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक निम्नवायुदाब की पट्टी बनी हुई है। ऐसे में अगले तीन से चार दिन तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जिले में जून में हुई 94 प्रतिशत कम वर्षा
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जून में जिले की औसत वर्षा का मानक 166.7 मिलीमीटर है, लेकिन 28 जून तक मात्र 9.9 मिलीमीटर ही बारिश हो सकी है। ऐसे में अब तक जून में औसत से 94 प्रतिशत कम वर्षा होने की बात मौसम विज्ञानी कह रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में भी ना के बराबर हुई बारिश
शहर में जून की औसत बारिश का मानक 186 मिलीमीटर है, लेकिन यहां 98 प्रतिशत बारिश नहीं हो सकी है। हालांकि अभी दो दिन शेष हैं, ऐसे में जून की वर्षा से आंकड़े बदलने की संभावना बनी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा।
Published on:
29 Jun 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
