30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर हाईटेक होगी गोरखपुर पुलिस, MMMUT से होगा अनुबंध

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सहयोग के इस आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया है। बहुत जल्द इसे लेकर विश्वविद्यालय और पुलिस विभाग के बीच अनुबंध की तैयारी है। अनुबंध की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एएसपी मानुष पारिख ने रविवार को कुलपति से मुलाकात की और अनुबंध की शर्तों और जरूरतों पर विचार-विमर्श किया।

2 min read
Google source verification
gorakhpur news

साइबर हाईटेक होगी गोरखपुर पुलिस, MMMUT से होगा अनुबंध

Gorakhpurnews : मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के टेक्निकिल स्पेशलिस्ट की मदद से पुलिस विभाग, साइबर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश करेगा। इसकी पहल ADG जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने की है और सहयोग के लिए MMMUT से संपर्क साधा है।

MMMUT के कुलपति भी तैयार

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सहयोग के इस आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया है। बहुत जल्द इसे लेकर विश्वविद्यालय और पुलिस विभाग के बीच अनुबंध की तैयारी है। अनुबंध की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एएसपी मानुष पारिख ने रविवार को कुलपति से मुलाकात की और अनुबंध की शर्तों और जरूरतों पर विचार-विमर्श किया।

पुलिसकर्मियों के लिए चलेगा इंटर्नशिप प्रोग्राम

मुलाकात के बाद कुलपति ने बताया कि पुलिस की मदद और लोगों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) और फारेंसिक का सेंटर आफ एक्सिलेंस (Center of Excellence) खोलेगा। इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग को संयुक्त रूप से दी जाएगी। इस सेंटर से साइबर सिक्योरिटी को लेकर कोर्स तो चलाए जाएंगे ही, साथ ही समय-समय पर इंटर्नशिप प्रोग्राम भी चलाया जाएगा। इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिये पुलिसकर्मियों को भी साइबर अपराध रोकने का तरीका बताया जाएगा।

पुणे साइबर सिक्योरिटी से अनुबंध

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक साइबर सिक्योरिटी लैब स्थापित किया जा चुका है। लैब को स्थापित करने के लिए पुणे साइबर सिक्योरिटी से अनुबंध किया गया था। कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय पहले से ही नेशनल साइबर सेफ्टी सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का सदस्य है। इसका लाभ भी सेंटर आफ एक्सिलेंस से जुड़ने वाले छात्रों और पुलिसकर्मियों को मिलेगा।

ADG अखिल कुमार

गोरखपुर जोन के ADG अखिल कुमार ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए MMMUT के तकनीकी विशेषज्ञों से सहयोग लेने की योजना बनाई गई है। बहुत जल्द इसे लेकर पुलिस विभाग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अनुबंध प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।

Story Loader