21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News: बल्ब तक नहीं निकाल पाएं, 70 दुकानों पर चला बुलडोज़र

Gorakhpur news गोरखपुर में विकास के कामों में बाधा बन रहे 70 दुकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
buldozer_news_.jpg

गोरखपुर में असुरन चौराहे के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया। साथ ही इसमें बाधक बनें करीब 70 दुकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई नगर निगम, PWD और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने की है।

इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई का जमकर विरोध भी किया। लेकिन, किसी ने उनकी एक भी नहीं हुई। दुकानदारों को पंखा, बल्ब से लेकर दवाओं तक को निकालने की मोहलत नहीं दी गई। मौके पर कार्रवाई को लेकर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

डबल इंजन की सरकार गरीबों का उत्पीड़न कर रही
दुकानदारों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार गरीबों का उत्पीड़न कर रही है। बाबा का बुलडोजर माफियाओं के बाद अब आम लोगों की रोजी-रोटी पर चलने लगा है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के तहसीलदार सतीश श्रीवास्तव, आरआई अवध श्रीवास्तव, राम सुचित, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

ट्रैफिक जाम की समस्या की वजह से चला बुलडोज़र
असुरन-मेडिकल फोरलेन का निर्माण पूरा हो गया है। लेकिन, चौराहा चौड़ा नहीं होने से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में PWD और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहले से चिन्हित करीब 70 दुकानों को दो हाइड्रा से ध्वस्त करा दिया।

हम विकास के विरोध में नहीं
हम विकास के विरोध में नहीं है। लेकिन किसी की रोजी रोटी नहीं छिननी चाहिए। दुकान के पीछे रेलवे की काफी जमीन है। उस जमीन में दुकानों को शिफ्ट किया जाए तो कई परिवारों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। दुकानों को तोड़े जाने से कई परिवार सड़क पर आ गए हैं।