
सीएम योगी ने शनिवार को देश के दूसरे पेप्सिको फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून के इतर काम करने की इजाजत किसी को और कतई नहीं है। मजबूत कानून व्यवस्था की देन है कि प्रदेश के लोगों के जान के दुश्मन बने माफिया को खुद जान के लाले पड़े हैं।
सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप बस रहे औद्योगिक गलियारे में गीडा के सेक्टर 27 में बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश से लग रहे प्लांट का भूमि पूजन व शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
बमवर्षा नहीं बल्कि पुष्पवर्षा होती है
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता दंगों पर नहीं बल्कि विकास, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने वाली डबल इंजन सरकार पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि इसी विश्वास की देन है कि उत्तर प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। निवेशकों को सभी ऑनलाइन सुविधाओं व इंसेंटिव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय खुद मॉनिटरिंग करता है।
यूपी में अब हर तरह की शानदार कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब हर तरह शानदार कनेक्टिविटी है। जब तक यह उद्योग तैयार होगा तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी पूर्ण हो जाएगा। पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे पर काम जारी है। नेपाल, बिहार, उत्तराखंड, छतीसगढ़, झारखंड तक फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 2017 तक यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट पूर्ण रूप से और दो आंशिक क्रियाशील थे। आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, 12 पर काम चल रहा है।
किसानों और पशुपालकों की आय कई गुना बढ़ेगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा किसानों की आय कई गुना बढ़ाने की है। वरुण बेवरेजेज के प्लांट में आम, अमरूद, लीची जैसे फलों व दूध की आपूर्ति करके किसान और पशुपालक अपनी आय कई गुना बढ़ा सकेंगे। अकेले गोरखपुर के प्लांट से 1500 नौजवानों को रोजगार मिलेगा तो दस हजार ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी स्रोत से जुड़ेंगे। वरुण बेवरेजेज के जब यूपी में तीन अन्य प्लांट लग जाएंगे तो छह हजार नौजवान रोजगार और 50 हजार ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी से जुड़ेंगे।
इसी साल शुरू हो जाएगा उत्पादन : जयपुरिया
स्वागत संबोधन में मेसर्स वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया ने कहा कि गोरखपुर जैसे पवित्र शहर में भूमि पूजन वरुण बेवरेजेज के लिए बड़ा अवसर है। वरुण बेवरेजेज विश्व मे पेप्सी के लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर में से एक हैं।
गोरखपुर में स्थापित हो रहा प्लांट 8वां होगा
विश्व में इसका दूसरा स्थान है। देश में वरुण बेवरेजेज के 36 प्लांट और उत्तर प्रदेश में 7 प्लांट संचालित हैं। गोरखपुर में स्थापित हो रहा प्लांट 8वां होगा। उन्होंने बताया कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इस सुपर मेगा प्रोजेक्ट में इसी साल से उत्पादन भी प्रारंभ हो जाएगा। करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्लांट से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
हर दिन 3 लाख लीटर दूध की खपत
प्लांट में प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध प्रोसेस कर मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट जैसे मिल्क पाउडर, मक्खन, देसी घी का भी उत्पादन किया जाएगा। इससे डेयरी और लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। वरुण बेवरेजेज द्वारा लगाए जा रहे प्लांट में पेप्सिको के मल्टीनेशनल ब्रांड वाले उत्पाद बनेंगे। यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, फ्रूट पल्प बेस्ड ड्रिंक्स, मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट्स, बेवरेज बेस्ड सिरप का उत्पादन होगा।
भूमि पूजन के बाद सीएम ने किया पौधरोपण
वरुण बेवरेजेज के प्लांट के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया।
Published on:
08 Apr 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
