20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : “भारत माता की जय’, भाजपा की जय”….. उदघोष से PM मोदी का स्वागत करेगी भगवामय गोरक्षनगरी

इन दोनों कार्यक्रमों का स्वरूप चुनावी जनसभा जैसा तो नहीं होगा, लेकिन पार्टी, इससे माहौल जरूर ऐसा बनाना चाहती है कि यहां से निकले संदेश की गूंज पूर्वांचल ही नहीं, देश भर में सुनाई पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को नसीहत के दौरान यह मंशा जाहिर भी कर दी है।

3 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur News :

GorakhpurNews : PM नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह और गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करने 7 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं। PM के आगमन पर गोरखपुर को पूरी तरह भगवामय करने की तैयारी है।

PM का स्वागत ऐसा की देश भर में इसका संदेश जाए

इन दोनों कार्यक्रमों का स्वरूप चुनावी जनसभा जैसा तो नहीं होगा, लेकिन पार्टी, इससे माहौल जरूर ऐसा बनाना चाहती है कि यहां से निकले संदेश की गूंज पूर्वांचल ही नहीं, देश भर में सुनाई पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को नसीहत के दौरान यह मंशा जाहिर भी कर दी है।


भाजपा के लिए शुभ साबित होता है गोरखपुर

वर्ष 2014 में बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कराकर भाजपा ने गोरखपुर से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। दोनों ही बार गोरखपुर, भाजपा के लिए शुभ साबित हुआ। इस बार भी पार्टी, प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियों के साथ-साथ उनके द्वारा दी गई सौगातों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने में जुट गई है।

CM योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

मंगलवार को एनेक्सी भवन में पार्टी सांसदों, विधायकों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और पार्षदों की बैठक में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत की रूपरेखा कैसी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर के विकास और पहचान को लेकर बहुत कुछ किया है।

फर्टिलाइजर, एम्स सहित कई योजनाएं गोरखपुर को

तीन दशक से बंद पड़ा खाद कारखाना पीएम की पहल पर ही चालू हुआ। गोरखपुर की पहचान गीता प्रेस को पिछले दिनों गांधी शांति पुरस्कार मिला। पुरस्कार मिलने से इस सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मान्यता मिली है। गोरखपुर में एम्स खुलने से स्वास्थ्य की सुविधा बढ़ी है। हवाई सेवाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बहुत सारी सुविधाएं गोरखपुर को प्राप्त हुई है। ऐसे में अपने शहर में प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

दुल्हन की तरह सज रहा गोरखपुर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रूट की जानकारी देते हुए कहा कि गोरखपुर की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का सुनहरा अवसर मिला है। ऐसे में प्रधानमंत्री के आगमन पर गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर दिखे, इसके लिए हर कोशिश होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 5 और 6 जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर बहुत से विशिष्ट लोग गोरखपुर शहर में आयेंगे। वे सभी गोरखपुर के बारे में अच्छा संदेश लेकर जाएं, इसके लिए हर कोशिश होनी चाहिए।

शहर को साफ रखने में कोई कसर न छोड़ें

सीएम ने मोहद्दीपुर और पैडलेगंज में कूड़ा और गंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दिन शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। उन्होंने कूड़ा ढंकने की बजाय निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि सब कुछ व्यवस्थित दिखना चाहिए। जो देखे, उसके मन में आकर्षण का भाव उत्पन्न होना चाहिए। रामगढ़ ताल की सुंदरता की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे देखकर हर कोई अभिभूत होता है। इसके आसपास की सफाई में कोई कोर कसर न रह जाए।

PM रूट पर दर्जनों जगह होगा उनका स्वागत

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम तो शहर की सफाई कराएगा ही, भाजपा के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद भी स्वच्छ गोरखपुर के अभियान से खुद को जोड़ें। शहर में प्रधानमंत्री का 65 से 70 स्थानों पर स्वागत होना है। चौराहों पर ढोल नगाड़ों से पीएम का स्वागत होना चाहिए। इसके लिए अलग-अलग टोली बनाएं। प्रधानमंत्री के आने पर 'भारत माता की जय', 'भाजपा की जय' और मोदी जी के उदघोष और भाजपा के झंडे के साथ अभिवादन करें।

अनुशासन कायम रहे, सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन पर पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन से तालमेल बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में अनुशासन कायम रहना चाहिए। किसी कीमत पर कोई ऐसा काम न करें जिससे सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों को दिक्कत हो। बैरिकेडिंग के बाहर या दूर से ही अभिवादन करें। मुख्यमंत्री ने अवांछनीय तत्वों से भी सतर्क रहने को कहा। कहा कि इस दिन बारिश भी हो सकती है, लेकिन स्वागत की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

आज से चलेगा दो दिवसीय स्वक्षता अभियान

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बुधवार और गुरुवार को पूरे शहर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के रूट पर ढोल नगाड़ा लेकर स्वागत करेंगे। सभी विधायकों और पार्षदों को स्वागत में सक्रिय सहभागिता के लिए रूट पर स्थान और चौराहे निर्धारित होंगे।