31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के टॉप माफियाओं के अब ऐसे दिन…….. चोर भी खंगाल ले जा रहे हैं इनके घर

घर में रखे सामान को एक कमरे में रखवाकर पुलिस ने ताला बंद कराया था, जिसकी निगरानी बीट सिपाही करते हैं। बुधवार की रात में बीट पुलिस अधिकारी ऋषिरमण ने कमरे से चोरी करके भाग रहे युवक को पकड़ा। उसकी पहचान महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा स्थित मणुकटिया गांव के अरविंद के रूप में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

UP के टॉप माफियाओं के अब ऐसे दिन........ चोर भी खंगाल ले जा रहे हैं इनके घर

Gorakhpurnews : प्रदेश में माफियाओं के दिन अब इतने खराब हो गए हैं की अब चोर भी इनके मकानों को निशाना बना दे रहे हैं। ऐसी ही वारदात शहर में UP के 61 वें और जिले के टॉप 10 माफिया विनोद उपाध्याय के साथ हुआ। विनोद उपाध्याय पर इस समय एक लाख का इनाम भी घोषित है और वह कई महीनो से फरार है। मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले माफिया ने गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा सलेमपुर में कोल्डस्टोरेज की भूमि पर मकान व फार्म हाउस बनवाया था।

बिना नक्शे के बने आशियाने पर चल चुका है बुलडोजर

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले माफिया ने गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा सलेमपुर में कोल्डस्टोरेज की भूमि पर मकान व फार्म हाउस बनवाया था।बिना मानचित्र के बने मकान व फार्म हाउस को जीडीए ने 18 जून को ध्वस्त कर दिया था। घर में रखे सामान को एक कमरे में रखवाकर पुलिस ने ताला बंद कराया था, जिसकी निगरानी बीट सिपाही करते हैं। बुधवार की रात में बीट पुलिस अधिकारी ऋषिरमण ने कमरे से चोरी करके भाग रहे युवक को पकड़ा। उसकी पहचान महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा स्थित मणुकटिया गांव के अरविंद के रूप में हुई। गुरुवार को दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Story Loader