21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर

जानिए गोरखपुर पुलिस को कैसे मिले लड्डू गोपाल

एसपी नार्थ गणेश साहा ने मीडिया से साझा की चैरीचैरा पुलिस की सफलता

Google source verification

गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पचास लाख कीमत की लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने में सफलता पाई है। चोरी की प्रतिमा केसाथ दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। सरगना भागने में सफल रहा।
एसपी नार्थ गणेश साहा ने चौरीचौरा पुलिस की इस सफलता को मीडिया से साझा किया। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध युवक दिखे। बाइक से आ रहे इन युवकों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो वह घबराकर भागने लगे। पुलिस ने थोड़ी सक्रियता दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़़ लिया जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। पकड़ेे गए संदीप गौतम व नरेंद्र यादव से पुलिस ने लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की। एसपी नार्थ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस प्रतिमा की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। तीसरा फरार बदमाश इनका सरगना है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक पुलिस टीम को लगाया गया है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश