
arrested
गोरखपुर। शहर में गढ़ताल चौकी पुलिस ने सहारा स्टेट के पास बाइक पर सवार चार बदमाशों की तलाशी ली तो उन्होंने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एक को पकड़ लिया जबकि तीन फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बाइक व असलहा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक सूचना पर चौकी इंचार्ज उमेश यादव व सिपाही शैलेन्द्र, मंटू राम व हृदयराम चौधरी के साथ लुटेरों की तलाश में सहारा स्टेट के पास पुलिया पर पहुंचे। वहां मौजूद चार बदमाशों से पूछताछ कर रहे थे तभी दो बाइकों को स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने असलहा निकाल फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक को पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश दूसरी बाइक से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रभाकर यादव निवासी लहसड़ी, खोराबार के रूप में हुई है। पुलिस ने अपाची बाइक, तमंचा और एक गोली एवं खोखा बरामद किया। फरार बदमाशों की पहचान लहसड़ी के ही विजयनाथ यादव तथा गायघाट के अजरुन यादव व रविन्द्र यादव के रूप में हुई।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
