23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कारवाई…छह बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, रंगदारी और फायरिंग से मचा रखे थे दहशत

गोरखपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर कारवाई कर रही है, इसी परिपेक्ष्य में शहर में काफी दिनों से परेशानी का सबब बने गौरव पांडे गिरोह के छह बदमाशों पर गैंगस्टर की कारवाई हुई है।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur, crime

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर पुलिस ने की बदमाशों पर गैंगस्टर की कारवाई

गोरखपुर में शाहपुर थानाक्षेत्र के गिरोहबंद बदमाशों पर सिटी SP अभिनव त्यागी ने कड़ी कारवाई की है। पुलिस के शिकंजा कसते ही बदमाशों में खलबली मच गई है। ये बदमाश रंगदारी मांगने के साथ ही दहशत बनाने के लिए फायरिंग करने से भी बाज नहीं आते थे। शाहपुर इलाके में सक्रिय संगठित गिरोह के 6 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह का सरगना गौरव पाण्डेय है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में रंगदारी मांगने और विरोध करने पर फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देता था।

इंस्पेक्टर शाहपुर नीरज राय ने तैयार किया गैंग चार्ट

कुछ दिनों पहले शाहपुर इंस्पेक्टर नीरज राय ने गिरोह के खिलाफ पूरा गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट को भेजा था। मंजूरी मिलते ही शाहपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। क्षेत्र में यह गैंग पूरी तरह से संगठित अपराध में लिप्त था। गिरोह के खिलाफ शाहपुर थाने में पहले से ही केस नंबर 103/2025 दर्ज है। इसमें रंगदारी मांगने, रंगदारी न देने पर फायरिंग करने और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।

गैंग लीडर समेत छह बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज

गैंग लीडर गौरव पांडे पर शाहपुर व चिलुआताल में हत्या, रंगदारी, फायरिंग के केस दर्ज, अम्बिका पासवान पर रंगदारी, फायरिंग, गुलरिहा और शाहपुर में दर्ज मुकदमे, शुभम श्रीवास्तव पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट, गुलरिहा में भी केस दर्ज, अंकित पासवान उर्फ मंटू पर हत्या, रंगदारी, धमकी और फायरिंग के कई मामले, साहिल अली पर फायरिंग, हत्या के प्रयास में संलिप्त, नितिन मिश्रा पर रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। SP सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। श्री त्यागी ने कहा कि किसी भी दशा में बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी कारवाई होगी।