29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur bypoll effect डीएम के बाद एसएसपी गोरखपुर भी गए, अब शलभ माथुर होंगे नए एसएसपी

  गोरखपुर-बस्ती मंडल के भी कई एसपी हुए ट्रांसफर

2 min read
Google source verification
shalabh mathur

गोरखपुर। डीएम गोरखपुर के बाद अब एसएसपी गोरखपुर पर भी ट्रांसफर की गाज गिरी है। हालांकि, डीएम राजीव रौतेला को योगी सरकार ने प्रोन्नति देकर मंडलायुक्त देवीपाटन बना दिया है लेकिन एसएसपी गोरखपुर सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को कोई जिला नहीं मिल सका है। इलाहाबाद पुलिस मुख्यालय भेजकर एसपी कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्यार्थ अनिरूद्ध के स्थान पर गोरखपुर के नए एसएसपी शलभ माथुर को बनाया गया है।
शलभ माथुर गोरखपुर में एसएसपी रह चुके हैं। राजस्थान काॅडर के आईपीएस शलभ माथुर पीएसी वाहिनी मुरादाबाद में अभी तैनात थे।

इनका भी हुआ है ट्रांसफर
दिलीप कुमार को एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ से एसपी बस्ती, संकल्प वर्मा को एसपी बस्ती से एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ, रोहन पी. कनय को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी से एसपी देवरिया, हेमराज मीणा को एसपी संतकबीरनगर से सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, अशोक कुमार पांडेय को सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर से एसपी कुशीनगर, यमुना प्रसाद को एसपी कुशीनगर से एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय, शैलेश कुमार पांडेय को एसपी सुरखा लखनऊ से एसपी संतकबीरनगर, राकेश शंकर को एसपी देवरिया से एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। गोरखपुर में एसएसपी रह चुके लव कुमार को डीआईजी नोएडा से डीआईजी कारागार प्रशासन, चंद्र प्रकाश को डीआईजी बदायूं से पीटीएस उन्नाव, प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी मुरादाबाद से कारागार प्रशासन, वैभव कृष्ण को एसएसपी इटावा से एसएसपी गाजियाबाद, एचएन सिंह को एसएसपी गाजियाबाद से सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, डाॅ. अजय पाल को एसपी शामली से एसएसपी नोएडा, देवरंजन वर्मा को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना फैजाबाद से एसपी शामली, संतोष कुमार को सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से एसपी प्रतापगढ़, शगुन गौतम को एसपी प्रतापगढ़ से एसपी उप्र पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अशोक कुमार एपी पीटीएस मेरठ से एसएसपी बदायूं, लल्लन सिंह को सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ से एसपी गोंडा, उमेश कुमार सिंह को एसपी गोंडा से एसपी बिजनौर, प्रभाकर चैधरी को एसपी बिजनौर से एसएसपी मथुरा, स्वपनिल ममगई को एसएसपी मथुरा से सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, राहुल राज को एसपी अपराध डीजीपी कार्यालय से एसपी बलिया, अनिल कुमार को एसपी बलिया से सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ, सलमान ताज को एसपी ललितपुर से एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ, डाॅ. ओपी सिंह को एसपी रेलवे झांसी से एसपी ललितपुर, जेके शुक्ला को एसएसपी झांसी से एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा सुरक्षा मुख्यालय, राठौर किरीट कुमार को एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ से एसपी कन्नौज, हरीश चंद्र को एसपी कन्नौज से एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना फैजाबाद, नागेश्वर सिंह को एसपी एसआईटी लखनऊ से एसपी औरैया, संजीव त्यागी को एसपी औरैया से सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, अशोक कुमार त्रिपाठी को एसपी सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ से एसएसपी इटावा, जे. रविंद्र गौड़ को सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से एसएसपी मुरादाबाद, अनिल कुमार सिंह को एसपी बाराबंकी से एसपी एससीआरबी लखनऊ, वीपी श्रीवास्तव को एसपी ईओडब्ल्यु लखनऊ से एसपी बाराबंकी, विनोद कुमार सिंह को एसपी एसडीआरएफ लखनऊ से एसएसपी झांसी, मनोज कुमार झा को सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से एसपी चित्रकूट, प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी चित्रकूट से एसपी पीटीएस मुरादाबाद, सुश्री सुजाता सिंह को सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ से एसपी वूमन पावर लाइन 1090 और शिव शंकर सिंह को एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से मुरादाबाद स्थित पीटीसी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।