
Gorakhpur Station Will Be Equipped With Modern Facilities
गोरखपुर. Gorakhpur Station Will Be Equipped With Modern Facilities. दुनिया का सबसे लंबे प्लेटफॉर्म (1366.33 मीटर) कहा जाने वाला गोरखपुर रेलवे स्टेशन विकास की नई बुलंदियों को छूने जा रहा है। गोरखपुर जंक्शन की भव्यता को निखारने के लिए रेलवे ने नई योजना बनाई है। गुजरात के गांधीनगर, भोपाल के हबीबगंज और बेंगलुरु के सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन का भी आधुनिकीकरण होगा। यानी कि यात्रियों को हाईटेक रेलवे स्टेशन का लाभ मिलेगा।
आधुनिक सुविधाएं होंगी मौजूद
यहां पहुंचने वाले यात्रियों की सभी आवश्यकताएं परिसर में ही पूरी हो जाएं ऐसी व्यवस्था होगी। होटल में ठहराना हो या परिवार के साथ बैठकर शानदार ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का लुत्फ उठाना। यात्रियों को गोरखपुर जंक्शन पर ही ये सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेल मंत्रालय की पहल पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा।
स्टेशन के मुख्य द्वार का निर्माण शहर की धार्मिकता का ऐहसास कराएंगे। स्टेशन परिसर में ही आधुनिक होटल, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और एंटरटेनमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इतना ही नहीं, स्टेशन परिसर में ही अस्पताल की भी व्यवस्था होगी। वेटिंग हॉल में बैठकर ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।। यात्री मनोरंजन और खरीदारी के बाद निर्धारित समय पर अपनी ट्रेन भी पकड़ लेंगे।
Published on:
04 Sept 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
