
बेटी नमिता और भांजे अनूप लेकर आए अटलजी का अस्थि कलश,पुष्पवर्षा से दी श्रद्धांजलि,देखें वीडियो
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां कल गोरखपुर क्षेत्र की नदियां राप्ती, कुआनो और तमसा में प्रवाहित कर दी जाएंगी। आज शुक्रवार को अटल जी की अस्थियां गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करते हुए तीनों मंडल के जिलों में लोगों के दर्शनार्थ पहुंचेगा। अटलजी के चाहने वाले अपने प्रिय नेता को अंतिम प्रणाम कर सकेंगे।
गोरखपुर क्षेत्र के सभी जनपदों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती के प्रमुख मार्गो से अटल जी की अस्थिकलश यात्रा गुजरनी है। बीजेपी संगठन के आला नेताओं के अतिरिक्त तीनों रथों की अगवानी में यूपी के तमाम मंत्रियों को लगाया गया है। जहां-जहां यात्रा गुजरेगी वहां के मुख्य स्थलों, चैक, चैराहों, बाजारों पर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। फूलों की बरसा कराई जाएगी।
गोरखपुर मंडल के राप्ती नदी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में 25 अगस्त को अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी। इसके पूर्व शहर के निपाल क्लब परिसर में श्ऱद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
गोरखपुर में स्वयं मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
आजमगढ़, गोरखपुर व बस्ती मंडल में तीन अलग-अलग अस्थिकलश यात्रा निकलेगी। तीनों यात्रा लखनऊ से निकलेगी। 24 अगस्त को यहां पहुंचेगी। जगह-जगह फूलों से यात्रा का स्वागत होगा।
गोरखपुर क्षेत्र की पहली अस्थिकलश यात्रा का यह होगा मार्ग
गोरखपुर मण्डल की अस्थिकलश यात्रा 24 अगस्त को लखनऊ से चलकर फैजाबाद-बस्ती होते हुये दोपहर तक गोरखपुर के सहजनवां आयेगी। यहां पर गोरखपुर जिले के कार्यकर्ता फूल चढ़ाकर स्वागत करेंगे। यहीं से यह हाईवे से होते हुए कुशीनगर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। बताया जा रहा कि यह यात्रा कुशीनगर बार्डर में करीब दो बजे प्रवेश करेगी। प्रवेश करते ही पंद्रह मील चैराहा के पास स्वागत होगा। यहां श्रद्धासुमन अर्पित होने के बाद यह यात्रा सुकरौली, हाटा, हेतिमपुर, कुशीनगर, कसया, जानकीनगर, रविन्द्रनगर धूस होते हुये पडरौना नगर पहुंचेगी। नगर में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद यह वहां से खड्डा, फिर सिसवा होते हुये महराजगंज पहुंच जाएगी। यहां पर रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यानी 25 अगस्त को सुबह दस बजे से यात्रा प्रारंभ हो जाएगा। महराजगंज से शिकारपुर, परतावल, श्यामदेउरवा होते हुए गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करेगी। भटहट, बरगदही, गुलरिहा, झुंगिया बाजार, मेडिकल काॅलेज, असुरनचैक होते हुए शहर के गोलघर में पहुंचेगी। यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे। सभा के बाद अस्थिकलश का विसर्जन राप्ती नदी में राजघाट पर कर दिया जाएगा।
आजमगढ़ में तमसा नदी में होगा विसर्जन
दूसरी यात्रा आजमगढ़ की तमसा नदी में जाकर समाप्त होगी। 24 अगस्त को लखनऊ से चलकर फैजाबाद, बस्ती फोरलेन होकर देवरिया बार्डर, गौरी बाजार, बैतालपुर, देवरिया, सोनूघाट, खुखुन्दू, सलेमपुर, भागलपुर, तुर्तीपार(बलिया बार्डर), उमा मोड़, सिकन्दरपुर होते हुये बलिया पहुंचेगी। यहां यात्रा का रात्रि विश्राम तय है। पुनः अगले दिन 25 अगस्त को यात्रा बलिया से प्रारम्भ होकर फेफना, रसड़ा, रतनपुरा, मऊ, मुहमदाबाद, सठियांव होते हुये आजमगढ़ पहुंचेगी, जहां एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन होगा। सभा के बाद अटल जी की अस्थियों को तमसा नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा।
बस्ती के कुआनो में भी होगा अस्थियों का विसर्जन
अटल जी की अस्थिकलश यात्रा की गोरखपुर क्षेत्र में तीसरी यात्रा बस्ती मंडल में तय है। 24 को यह यात्रा भी घघहुआ चैराहा से बस्ती बार्डर में प्रवेश करेगी। यहां पर बस्ती जिले के कार्यकर्ता श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। फिर यह यात्रा विक्रमजोत, छावनी, हरैया, कप्तानगंज, गोटवा, फुटहिया चैराहा, बड़ेबन होते हुये सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज, इटवा, शोहरतगढ़ होते हुये नौगढ़ पहुंचनी है। यहां पर रात्रि विश्राम तय है। अगले दिन 25 अगस्त को यात्रा नौगढ़ से बांसी, संतकबीरनगर जनपद के सांथा, मेंहदावल, बघौली, खलिलाबाद, कांटे, मुण्डेरवा होते हुये बस्ती पहुंचेगी। बस्ती में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। कुआनो नदी में अमहट घाट पर अटलजी की अस्थिकलश को विसर्जित कर दिया जाएगा।
Published on:
24 Aug 2018 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
