
फोटो सोर्स: पत्रिका, कांग्रेस की जोनल समीक्षा बैठक में जम कर मारपीट
रविवार को गोरखपुर में कांग्रेस की जोनल समीक्षा बैठक में महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के सामने आपस में ही कांग्रेसियों ने जम कर हंगामा किया, इस दौरान बैठक भी चलती रही। बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश शामिल रहे।
जानकारी के मुताबिक उरुवा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी को कुछ दिन पहले पार्टी से निकाल दिया गया था, उन्होंने मारपीट का आरोप लगाया था। रविवार को जिलाध्यक्ष की कार्यशैली के विरोध में वरिष्ठ पदाधिकारियों को ज्ञापन देने जा रहे थे, उनका आरोप है कि उन्हें रास्ते में रोक लिया गया और मारा पीटा गया। इस हाथपाई में सच्चिदानंद तिवारी व जय प्रकाश तिवारी घायल हो गए हैं। सच्चिदानंद ने बताया कि इसमें मुझे काफी चोट आई। मेरे चेहरा और हाथ पर चोट आई है। उन्होंने बताया कि हमले से वे काफी डरे हुए हैं। सच्चिदानंद तिवारी की तहरीर पर मारपीट के मामले में रामगढ़ थाने में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, श्रीश उपाध्याय, विनोद पांडेय, जयगोविंद, उत्कर्ष पांडेय एवं आलोक शुक्ल पर केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले पर जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी का कहना है कि कोई हंगामा नहीं हुआ। यह बड़ा कार्यक्रम था, सफल रहा। सच्चिदानंद के मारपीट का आरोप लगाने पर कहा कि आरोप गलत हैं और उन्हें पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।
Published on:
20 Jul 2025 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
