गोरखपुर. बस्ती मण्डल से विधान परिषद के सदस्य बने समाजवादी पार्टी के युवा नेता संतोष यादव उर्फ सन्नी यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सपा नेताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। सनी यादव के लखनऊ स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर में भी छापेमारी की सूचना है लेकिन इसकी पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहा। पर इसको लेकर इन जिलों में भी छापेमारी की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। इसको लेकर सपा नेताओं और सन्नी यादव के नजदीकियों में हड़कम्प मचाय हुआ है। छापेमारी की खबरों के बाद उनके घर और कार्यालय पर भी सन्नाटा है। सन्नी यादव सीएम अखिलेश यादव का करीबी बताए जाते हैं।