16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर एयरपोर्ट से 26 नवम्बर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होगी शुरू

(international flight kushinagar airport) 300 यात्री एक साथ कर सकते हैं चेक इन

less than 1 minute read
Google source verification
कुशीनगर एयरपोर्ट से 26 नवम्बर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होगी शुरू

कुशीनगर एयरपोर्ट से 26 नवम्बर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होगी शुरू

लखनऊ ,(international flight kushinagar airport) गोरखपुर एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट की दूरी महज 50 किलोमीट की है। इन दोनों शहरों के एयरपोर्ट से यात्रियों को एक-दो नहीं बल्कि 17 उड़ानों की सुविधा मिलेगी। (international flight kushinagar airport) गोरखपुर से इन दिनों दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों के लिए 14 उड़ानें हो रही हैं। जबकि 26 नवम्बर और 18 दिसम्बर से कुशीनगर एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।

(international flight kushinagar airport) 300 यात्री एक साथ कर सकते हैं चेक इन

260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है। (international flight kushinagar airport) नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी हो सकेगी।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान से इन देशों की हो जाएगी कनेक्टिविटी

(international flight kushinagar airport) अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रारंभ होने से श्रीलंका, जापान ,ताइवान ,दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। (international flight kushinagar airport) पर्यटकों को कुशीनगर पहुंचने में भी सुगमता होगी। (international flight kushinagar airport) वहीं घरेलू उड़ान शुरू होने से बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा एवं वैशाली की यात्रा पर्यटक पहले से कम समय में पूरी कर सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग