24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये कौन हैं रामभुआल निषाद, जिन्हें योगी के गढ़ गोरखपुर में सपा ने बनाया है प्रत्याशी

रामभुआल निषाद 2014 लोकसभा चुनाव में भी गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ा था ।

less than 1 minute read
Google source verification
Rambhual Nishad

रामभुआल निषाद

गोरखपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में रामभुआल निषाद को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है । निषाद पार्टी के बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ती देख सपा ने रामभुआल को प्रत्याशी बनाकर इस लोकसभा सीट पर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया । रामभुआल निषाद 2014 लोकसभा चुनाव में भी गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ा था ।

कौन हैं रामभुआल निषाद
रामभुआल निषाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा बनने के पूर्व कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह वर्ष 2007 में बनी बसपा सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। निषाद का गोरखपुर और आसपास अपनी बिरादरी में खासा असर माना जाता है। 2012 में वह बीजेपी से गोरखपुर ग्रामीण से टिकट की मांग कर रहे थे, मगर उनकी जगह विपिन सिंह को प्रत्याशी बना दिया गया। 2014 के लोकसभा चुनाव में रामभुआल निषाद सीएम योगी के खिलाफ मैदान में उतरे और 176277 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे । इस सीट पर सपा की राजमति निषाद को 226216 वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रही थी । इस बार सपा और बसपा का गठबंधन है ।


गोरखपुर मंडल में सर्वाधिक निषाद मतदाता गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में हैं। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में निषादों की संख्या 3 से 3.50 लाख के बीच बताई जाती है। इसी को देखते हुए सपा ने निषाद को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग