20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे पा सकते हैं छह हजार रुपये, जानिए कैसे

वेबसाइट पर सरकार ने उपलब्ध करा दी खुद रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक क्लिक पर आसानी से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

2 min read
Google source verification

पीएम किसान योजना(PM Kisan samman Yojna) का लाभ अब किसान आसानी से पा सकेंगे। सरकार ने इस योजना में अहम बदलाव करते हुए इसके पंजीकरण का अधिकार अब किसानों को दे दिया है। अगर आप भी किसान हैं तो तहसील का चक्कर लगाने की बजाय खुद ही इस तरह योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। किसान को इस योजना के तहत छह हजार रुपये सलाना मिलेगा। यह रकम किसान के खाते में तीन किश्तों में जाएगी।

Read this also: योगी सरकार को बड़ा झटका, आक्सीजन कांड के आरोपी डाॅ.कफिल खान आरोपों से बरी

एेसे करें पंजीकरण
सबसे पहले किसान को इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। किसानों को पीएम किसान योजना के पोर्टल www.pmkisan.gov.in जाना होगा। पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर ‘फार्मर कार्नर’(Farmer corner) दिखार्इ देगा। यहां क्लिक करने पर आपको ‘एडिट आधार डिटेल्स’(Edit AADHAR details), ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’(New Farmer Registration) और ‘वेनिफिशरी स्टेट्स’(Beneficiary Status) नाम से सभी लिंक सक्रिय कर दिए गए।
अब पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी काॅलम को भरने आैर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।
आवेदन के लिए खतौनी की नकल, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति लगानी होगी। इसका भी ध्यान रखना होगा कि बचत खाता और आधार कार्ड दोनों आपस में लिंक हो गए हो। वेनिफिशरी स्टेट्स लिंक की मदद से लाभार्थी किसान के आवेदन के स्टेट्स को देखा जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी किसान का मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर और उसके बचत खाते का नम्बर चाहिए।

Read this also: पूर्वांचल के गन्ना किसानों के लिए बुरी खबर, तेजी से पसर रहा कैंसर

पैसा नहीं मिला तो यहां करें कॉल
इस योजना की तीसरी किस्त नहीं मिली है तो पोर्टल पर स्टेट्स चेक करें। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के किसान हेल्प डेस्क को ई-मेल Email -pmkisan-ict@gov.in पर करें। डायरेक्ट हेल्प लाइन के नंबर 011-23381092 पर कॉल कर अपनी समस्या बताएं।

Read this also: विधायक को जेल भेजने के बाद अब सांसद को कई घंटे हिरासत में कोर्ट ने बैठवाया