
पीएम किसान योजना(PM Kisan samman Yojna) का लाभ अब किसान आसानी से पा सकेंगे। सरकार ने इस योजना में अहम बदलाव करते हुए इसके पंजीकरण का अधिकार अब किसानों को दे दिया है। अगर आप भी किसान हैं तो तहसील का चक्कर लगाने की बजाय खुद ही इस तरह योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। किसान को इस योजना के तहत छह हजार रुपये सलाना मिलेगा। यह रकम किसान के खाते में तीन किश्तों में जाएगी।
एेसे करें पंजीकरण
सबसे पहले किसान को इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। किसानों को पीएम किसान योजना के पोर्टल www.pmkisan.gov.in जाना होगा। पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर ‘फार्मर कार्नर’(Farmer corner) दिखार्इ देगा। यहां क्लिक करने पर आपको ‘एडिट आधार डिटेल्स’(Edit AADHAR details), ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’(New Farmer Registration) और ‘वेनिफिशरी स्टेट्स’(Beneficiary Status) नाम से सभी लिंक सक्रिय कर दिए गए।
अब पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी काॅलम को भरने आैर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।
आवेदन के लिए खतौनी की नकल, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति लगानी होगी। इसका भी ध्यान रखना होगा कि बचत खाता और आधार कार्ड दोनों आपस में लिंक हो गए हो। वेनिफिशरी स्टेट्स लिंक की मदद से लाभार्थी किसान के आवेदन के स्टेट्स को देखा जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी किसान का मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर और उसके बचत खाते का नम्बर चाहिए।
पैसा नहीं मिला तो यहां करें कॉल
इस योजना की तीसरी किस्त नहीं मिली है तो पोर्टल पर स्टेट्स चेक करें। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के किसान हेल्प डेस्क को ई-मेल Email -pmkisan-ict@gov.in पर करें। डायरेक्ट हेल्प लाइन के नंबर 011-23381092 पर कॉल कर अपनी समस्या बताएं।
Updated on:
01 Oct 2019 01:51 pm
Published on:
01 Oct 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
