20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनबढ़ों ने की हद पार, डीएम ऑफिस के पास से असलहा दिखा बुजुर्ग को उठाया

गवाही देने से रोकने खातिर डीएम-एसएसपी दफ्तर के पास से बुजुर्ग को असलहे के बल पर उठाया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Aug 31, 2016

Land Dispute

Land Dispute

गोरखपुर. लगता है पुलिस का इकबाल घटता जा रहा। मनबढ़ई की हद पार करते हुए कुछ लोगों ने सरेआम डीएम और एसएसपी दफ्तर के पास से असलहा के बल पर एक बुजुर्ग को उठा लिया। हालांकि, दबाव बढ़ता देख मनबढों ने बुजुर्ग को छोड़ दिया। मामला ज़मीन संबंधी बताया जा रहा है, जिसकी पंचायत बाद में कैंट थाने में हुई।



नौगढ़ के रहने वाले रामसमुझ गुप्ता मंगलवार दोपहर 12 बजे गांव के परशुराम बेलदार को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। एसडीएम कोर्ट में चल रहे मुकदमे में उनकी गवाही होनी थी। इसी दौरान नौसढ़ के ही दो लोग वहां पहुंच गए। दोनों में रामसमुझ के जमीनी कब्जे को लेकर विवाद है। जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। वे गवाही देने आए परशुराम को जबरन साथ ले जाने लगे। बताया जा रहा दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो रिवाल्वर तान दी।



इसके बाद परशुराम को जबरन बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए। उधर, वकील पर रिवाल्वर तानने की जानकारी हुई तो काफी संख्या में वकील जुट गए। वहीं पास में आरोपी की लगी स्कार्पियो घेर लिया। गाड़ी पर सपा का झंडा लगा था। पुलिस ने स्कार्पियो को सीज कर कब्जे में ले लिया। मामला बिगड़ने के बाद आरोपियों ने परशुराम को छोड़ दिया। कैंट पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले आई। रामसमुझ ने कैंट पुलिस को तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग