गोरखपुर. लगता है पुलिस का इकबाल घटता जा रहा। मनबढ़ई की हद पार करते हुए कुछ लोगों ने सरेआम डीएम और एसएसपी दफ्तर के पास से असलहा के बल पर एक बुजुर्ग को उठा लिया। हालांकि, दबाव बढ़ता देख मनबढों ने बुजुर्ग को छोड़ दिया। मामला ज़मीन संबंधी बताया जा रहा है, जिसकी पंचायत बाद में कैंट थाने में हुई।