6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में आसमानी बिजली का कहर, तीन की मौत…परिजनों में मचा कोहराम

सोमवार की सुबह हुई बारिश ने तीन घरों में मातम पसरा दिया। यहां के पिपराइच में दो व्यक्ति और चौरीचौरा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी।

less than 1 minute read
Google source verification
Lightning strike

सांकेतिक तस्वीर

सोमवार सुबह तेज बारिश गोरखपुर में आपदा बन कर गिरी, जिले के पिपराइच, चौरीचौरा थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें: मौसम का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

पिपराइच में आकाशीय बिजली ने दो की ले ली जिंदगी, बच्ची गंभीर

जानकारी के मुताबिक अगया छोटा टोला निवासी नवमीनाथ शर्मा सुबह करीब आठ बजे खेत में काम कर रहे थे। तभी तेज गरज के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी पिपराइच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिपराइच में ही दूसरी घटना बेला गांव में हुई। पिपराइच के ही बेला गांव में हुई, जहां राकेश पासवान किसी काम से घर से निकले थे तभी उनके ऊपर भी आकाशीय बिजली गिर गई। उनके साथ चल रही बेटी अनन्या भी झुलस गई।आनन-फानन में दोनों को CHC ले जाया गया, जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। अनन्या का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

चौरीचौरा थानाक्षेत्र में बिजली गिरने से अधेड़ की मौत

आकाशीय बिजली गिरने की तीसरी घटना चौरीचौरा इलाके में हुई यहां फुलवरिया गांव अधेड़ उस्मान की मौत हो गई है।गांव के सुनीता देवी, अमला देवी, सोनी पुत्री दिनेश आकाशीय बिजली से झुलस गई है। तीनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांवों में मातम का माहौल है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।