20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मौसम का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

Young man died tragically due to lightning कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शादी 3 महीने पहले ही हुई थी। पत्नी सहित परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। राजस्व की मौके पर बहुत कर जांच कर रही है। ‌

Young man died tragically due to lightning, कानपुर देहात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिन्होंने बताया कि मृतक की शादी अभी 3 महीने पहले हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी कानूनगो और लेखपाल को दी गई। राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना झिझक की है।

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौतपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 28 वर्षीय आकाश निवासी किशौरा झिझक की मौत हो गई। घटना के समय हुआ अपने दोस्तों के बारातशाला में बैठा था। उसी समय अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में रोना पीटना मच गया। घर वालों ने बताया कि आकाश की शादी 3 महीना पहले हथूमा सिकंदरा में हुई थी।

राजस्व टीम मौके पर पहुंची

परिजनों ने बताया कि आकाश मजदूरी करके घर वालों का जीवन यापन करता था। जिसके घर में मां चंद्रकांति के अतिरिक्त दो भाई महेश और अनीश, एक छोटी बहन, पत्नी पूजा देवी आदि हैं। सूचना पत्र मौके पर पहुंची झिझक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व विभाग की टीम से लेखपाल और कानून को मौके पर पहुंच गए। जहां नुकसान का आकलन कर रहे हैं। ‌