यह जानकारी यूपी के लोकायुक्त संजय मिश्र ने कही। गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने बातचीत में बताया कि लोकायुक्त के पास केवल जांच करने और कार्रवाई की संस्तुति का ही अधिकार है। कार्रवाई सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने जब भी कार्रवाई की संस्तुति की, सरकार ने समय समय पर उसका अनुपालन किया है। उन्होनें बताया कि ज्यादातर मामले भ्रष्टाचार, कुप्रशासन और सरकारी कर्मचारी द्वारा पद के दुरुपयोग के आ रहे हैं।