गोरखपुर. पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात चन्दन सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। लखनऊ एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चंदन के फरार होने से जहां गोरखपुर समेत पूर्वांचल में दहशत का माहौल कायम था। बड़े- बड़े डाक्टर इंजीनियर और व्यवसायी खुद को फिर से डरा हुआ महसूस कर रहे थे। पर जैसे ही लोगों को कुख्यात माफिया चंदन के गिरफ्तारी की खबर मिली। लोगों ने राहत की सांस ली।