25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह शुरू, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रहे मुख्य अतिथि

- कोई व्यक्ति एक दिन में बड़ा नहीं होता : सीएम योगी

2 min read
Google source verification
1_4.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रहे। सीडीएस बिपिन सिंह रावत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण और अनावरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओ ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में संबोधित करते उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में गोरखपुर ने विशेष करवट लिया है। महंत दिग्विजयनाथ का गोरखपुर में विशेष योगदान रहा है। महाराणा प्रताप ने देश की आजादी में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने मुगलों की सेना को हल्दी घाटी के युद्ध में हराया। महंत अवेद्यनाथ का धाम राम मंदिर के निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है। यूपी की राजनीति में व धार्मिक क्षेत्र में गोरखपुर ने समय- समय पर कवट लिया है।

वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने संबोधन में कहा कि समारोह में शामिल होकर जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बच्चों को देखकर बोले कि मुझे अपना बचपन याद आ गया। कहा कि 45 साल पहले कंप्यूटर नहीं थे। आप भाग्यशाली हैं कि आपको विशेष शिक्षा मिल रही है। हमें अपनी संस्कृति को बचाना होगा। बहुत सारी बातें हम क्लास में बैठकर ही समझ सकते हैं। हर चीज गूगल से संभव नहीं हो सकती है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह गोरखनाथ मंदिर से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के लिए अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। सीएम योगी शुक्रवार की सुबह गो-सेवा की। इस दौरान उन्होंने गायों को बिस्किट व गुड़ खिलाया इसके बाद पालतू कुत्ते कालू को दुलारा। इस दौरान कालू सीएम योगी को देखते ही उछल पड़ा।

जनता को दिया राम मंदिर बनने का श्रेय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई व्यक्ति अचानक बड़ा नहीं होता इसके लिए प्रयास करना होता है। मैं रात में जनरल बिपिन रावत से चर्चा कर रहा था। मैंने कहा कि एक बात बताएं देश की सीमाओं की रक्षा करता हुआ हमारा एक सैनिक जब उन दुरूह क्षेत्रों में देश की रक्षा कैसे कर पाता है। ऐसी जगहों पर एक से दो दिन, चार दिन व्यक्ति गया और मौज-मस्ती कर वापस आ गया। लेकिन जवान दुरूह पस्थितियों में निरंतर दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए कैसे संभव हो पाता है। जनरल बिपिन ने उत्‍तर दिया कि यह आसान कार्य है। सैनिकों को उन पहाड़ों पर नई ऊर्जा मिलती है और साथ ही उन्होंने राम मंदिर बनने का श्रेय भी जनता को दिया है।

शोभायात्रा में शामिल ये रहे शामिल

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शोभायात्रा में मुख्य ध्वज लेकर महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय और महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक के एनसीसी विद्यार्थी चले। ज्ञान ज्योति लेकर गुरु श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय और महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ के विद्यार्थी चले। मां सरस्वती का चित्र लेकर गुरु श्री गोरक्षनाथ नर्सिंग विद्यालय की छात्राएं चलीं तो भारत माता का चित्र दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों के हाथ में रहा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शोभायात्रा में शामिल होने के लिए एनसीसी विद्यार्थी तैयार रहे।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग