
Manish Wife
गोरखपुर. Manish Gupta death case. इस मामले में गोरखपुर पुलिस अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है। पुलिस का बयान था कि मनीष की मौत एक हादसे में हुई, जबकि कमरे में बेड के नीचे खून से सना तौलिया बरामद हुआ है, जिससे पता चल रहा है कि पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से कमरे में फैले खून को साफ किया। यह तौलिया मनीष की पत्नी ने ही ढूंढ निकाला, जिसके बाद पुलिस बगले झांकती नजर आ रही है।
अपनी करतूत कहां छिपाएंगे आप: पीड़ित की पत्नी
वारदात वाले होटल रूम में बेड के नीचे मिले खून से सने तौलिये को दिखाते हुए मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने होटल स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मियों को दिखाते हुए कहा कि अपनी करतूत आप लोग कहां व कैसे छिपाएंगे। खून से सना यह तौलिया गवाही दे रहा है कि मेरे पति के साथ कितनी ज्यादती हुई है। मीनाक्षी ने तौलिया को लेकर हंगामा भी किया व अन्य सामानों की लिस्ट में उसका भी जिक्र कराया। हालांकि होटल मालिक सुभाष शुक्ला का कहना है कि कमरे की चाबी पुलिस के पास ही थी। स्टाफ ने अंदर कुछ भी नहीं किया है। होटल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। घटना वाली फ्लोर पर तीन सीसीटीवी लगे हैं। जिसमें मनीष को बाहर टांग कर ले जाने की तस्वीरें हैं, लेकिन कमरे के अंदर का उसमें कोई सुराग नहीं है।
क्राइम सीन होगा रीक्रिएट-
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि विभागीय जांच जारी है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की मदद से सीन रीक्रिएट भी कराया जाएगा। बताया कि विवेचना अलग है और विभागीय जांच अलग है। विवेचना क्राइम ब्रांच करेगी। एसपी क्राइम की निगरानी में और विभागीय जांच उनके पास है।
Published on:
30 Sept 2021 06:22 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
