
गोरखपुर के चौरी चौरा में शनिवार की आधी रात निषाद परिवार में हुई मां-बेटी की हत्या के बाद राजनीति का पारा भी चढ़ गया है। यहां मामला तब बिगड़ा जब निषाद परिवार से संवेदना जताने सपा से सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। रामभुआल के पहुंचते ही स्थानीय लोगों एवं BJP के कार्यकर्ता जमकर विरोध करने लगे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सांसद रामभुआल निषाद को किनारे हटा दिया जिसके बाद रामभुआल वापस लौट गए।
सांसद के भाई मनोज निषाद ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए पोस्ट किए कि पुलिस ने पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया गया। बता दें कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद के पुत्र ई. सरवन निषाद भाजपा से विधायक हैं। उन्हीं के क्षेत्र में यह घटना हुई थी। वह सुबह ही पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए थे। शाम को जब पोस्टमार्टम के बाद शव वापस आया तो वहां कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाते समय विधायक ने भी कंधा दिया। बता दें कि रामभुआल निषाद की राजनीतिक पृष्ठभूमि गोरखपुर में रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में सुल्तानपुर से सपा प्रत्याशी बनाये गए और उन्हें जीत भी मिली।
Published on:
30 Mar 2025 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
