28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में बदमाशों ने किन्नर को मारी गोली, बंटवारे को लेकर था विवाद

गोरखपुर में रविवार को बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
kinar.jpg

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी के तहत ग्राम रिठुआखोर मोड़ पर रविवार को एक किन्नर को मगहर की तरफ से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर मौके से फरार हो गए है।

सीमा बंटवारे को लेकर पुराना विवाद था
किन्नरों में सीमा बंटवारे को लेकर पुराना विवाद विवाद चल रहा था। घायल किन्नर सहजनवां थाना क्षेत्र के भीमापार निवासी 35 साल की किन्नर रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पाली ब्लाक क्षेत्र में नेग लेने के लिए गई थी।

पीठ में लगी दो गोली
दो गोली पीठ में लगने के बाद तान्या वहीं गिर गई। आनन- फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल किन्नर तान्या के साथियों ने कस्बा एक मोहल्ले में रहने वाली प्रिया किन्नर के ऊपर गोली मरवाने का आरोप लगाया है।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सहजनवा के थानेदार नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया, किन्नरों के इलाकों का बंटवारे के विवाद में गोली चली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया
किन्नर तान्या के मुताबिक, बदमाशों ने 6 से 8 राउंड गोलियां चलाई। SO नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र बंटवारे के विवाद में गोली चली है। मामले की जांच की जा रही है।