Monsoon Update: IMD के जारी रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी मे मानसून आ गया है। मानसून आते ही प्रदेश का मौसम तेजी से बादल गया। यूपी मे 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओ के साथ बिहार से गोरखपुर के रास्ते मानसून ने दस्तक दे दी है।
UP Monsoon news: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब मौसम बदलने लगा है। अभी तक पश्चिमी यूपी और कुछ अन्य हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश और हवाओं के कारण तापमान में असर देखने को मिल रहा है। वहीं, अब पूर्वी यूपी में भी लोगों को गर्मी के कहर से निजात मिलेने के आसार नजर आ रहा हैं।
UP Monsoon Update: गोरखपुर के रास्ते पूर्वांचल में आएगा मानसून
वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर और बलिया में हीटवेव और लू के कहर के बाद आने वाले मानसून से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी यूपी के बाद अब लखनऊ में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। ठंडी हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो रही है।
UP Weather Live: लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज
लखनऊ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इस समय धूल-भरी आंधी चल रही है। हवा की रफ्तार तेज है। मौसम विभाग ने यूपी में इस सप्ताह मानसून के प्रवेश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में आज रात में बारिश होने के आसार है।