29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी में इस फरमान ने उड़ाए सबके होश, मंत्री-सांसद-विधायक लगे अपनी फ्लाइट कैंसिल कराने

विधायक जी लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई

2 min read
Google source verification
Amit shah

LIVE : अमित शाह सीकर पहुंचे, इस वजह से 20 किमी दूर तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरा शाह का हवाई जहाज

यूपी की राजधानी हो या देश की राजधानी दिल्ली। आज से तीन दिनों तक भाजपाईयों के बिन सूनी रहेगी। कार्यालय पर भी केवल जरूरी काम ही होंगे, वहां कार्यकर्ताओं का रेला नहीं होगा न ही पदाधिकारियों का जमावड़ा। तीन दिनों तक सिफारिश करने भी कोई नहीं जाएगा।
जी हां, यह फरमान भाजपा नेतृत्व का है। लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय हो चुकी बीजेपी इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। इसलिए तीन दिनों तक बूथों पर रहने के लिए भाजपा के छोटे-बड़े सभी नेताओं को निर्देश दिया गया है। मंत्री-विधायक-सांसद से लेकर हर बड़े-छोटे नेता को बूथ आवंटित किया गया है। उनके कार्यक्रम भी लगाए गए हैं।
हालात यह कि यूपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जब यह आदेश जारी किया तो कई मंत्री-विधायक और सांसदों को अपनी फ्लाइट तक कैंसिल करानी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी तो उन सांसदों-मंत्रियों को है कि तीन दिनों तक बूथों की खाक छाननी पडे़गी।


5, 6, 7 अक्तूबर को बूथ अभियान

गोरखपुर में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता से लेकर सांसद-विधायक और पदाधिकारी तक लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पांच, छह और सात अक्तूबर को पूरे देश में बूथ अभियान चलाया गया है। इसके तहत बूथों का पुनर्गठन तो होगा ही साथ ही साथ छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल कराए जाने हैं और फर्जी नाम कटवाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों तक सांसद/विधायक/एमएलसी/पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता अपने-अपने आवंटित बूथों पर रहेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ वे भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर इन तीन दिनों में लखनउ/दिल्ली या कहीं और दिख गया तो उसके बारे में पार्टी को पुनर्विचार करना पड़ेगा।

विधायक जी अब राजधानी की बजाय अपने क्षेत्र में करेंगे बैठक

प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मंडलों की बैैठक में अनिवार्य रूप से रहेंगे। बैठक करेंगे, कार्यकर्ताओं से जानकारियां लेंगे। समस्याओं को सुनेंगे साथ ही प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व से जो भी निर्देश मिले हैं उनका पालन भी कराने में सहयोग करेंगे

दशहरा से दीपावली तक घर-घर दस्तक देने की कोशिश

लोकसभा चुनाव में 2014 की तरह 2019 में भी प्रचंड बहुमत के लिए बीजेपी तरह तरह के अभियान चलाने जा रही है। हर बूथ पर अपने मतदाताओं का नाम वोटरलिस्ट में जुड़वाने के साथ ही बीजेपी दशहरा से लेकर दीपावली तक चुनाव पूर्व हर घर तक दस्तक देने जा रही है। इसके लिए बापू की पदयात्रा उनको सबसे उपयुक्त लगी है।
दशहरा से लेकर दीपावली तक भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र स्तर तक महात्मा गांधी के 150वें जयंती को मनाते हुए 150 किलोमीटर की पदयात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में निकालने जा रही है। इस यात्रा में 150 भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बीजेपी का हर घर तक दस्तक देना और केंद्र-प्रदेश की योजनाओं का प्रचार-प्रसार है। यात्रा का नेतृत्व विधायक/एमएलसी/सांसद करेंगे।

Story Loader