16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएं आैर क्षमताः योगी आदित्यनाथ

एबीवीपी का प्रतिभा सम्मान समारोह

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएं आैर क्षमताः योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं में अपार उर्जा व प्रतिभा होती है, आवश्यकता है कि उसे सकारात्मक दिशा में ले जाया जाये तथा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की उर्जा परिलक्षित हो इस क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्य किया जाता है। यह सम्मान समारोह बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा युवा पीढ़ी को नई दिशा देने वाला है। युवा पीढ़ी में अपार सम्भावनाएं एवम् क्षमता होती है जिसे सही मार्ग पर ले जाने का कार्य परिषद द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नेपाल क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हाईस्कूल, इंटामीडियएट, स्नातक के 15-15 तथा परास्नातक के 37 मेधावियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह अपने हाथों से प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताया गया कि 2500 मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने तथा सभी को शिक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये और प्रदेश की साक्षरता शत प्रतिशत हो, इस कार्य की सफलता में जन सहयोग आवश्यक है। समाज साक्षर, सुन्दर, सक्षम, स्वच्छ हो और शैक्षिक वातावरण पूरे परिवेश में दिखे इसके लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी गयी है जिससे पठन पाठन का अच्छा माहौल बने। उन्होंने कहा कि जिस भी परीक्षा केन्द्र पर नकल होते पाया गया वहां के कक्ष निरीक्षक, प्रबंधक, डी.आइ.ओ.एस. को जेल भेजा जायेगा। नकलविहीन परीक्षा के अच्छे परिणाम अन्य प्रान्तों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़ी मेहनत करके अच्छे परिणाम लाने वाले प्रतिभाओं को आज सम्मानित कर गर्व का अनुभव किया जा रहा है। अगले वर्ष की परीक्षा परिणाम इससे भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाये इस उद्देश्य से स्कूल चलों अभियान एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया जिसका परिणाम अच्छा आया है। शिक्षित बच्चे अपनी उर्जा और प्रतिभा से राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों में भी कामन सिलेबस का प्रस्ताव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र को औपचारिक्ता के रूप में नही बल्कि श्रद्धा के पवित्र केन्द्र के रूप में विकसित किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता का संस्कार सभी के अन्दर होना चाहिए और आज स्वच्छ भारत मिशन जन सहभागिता के माध्यम से जन आन्दोलन बन चुका है। शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाये, समाज की पीड़ा के साथ अपने आप को जोड़े तभी स्वावलम्बी समाज की स्थापना की जा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फैजाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राम अचल सिंह ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्रशक्ति है, समाज और राष्ट्र के निर्माण में युवा वर्ग अपनी उर्जा और क्षमता का प्रयोग करें, हार से कभी निराश नही होना चाहिए बल्कि बार बार प्रयास करना चाहिए, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। बच्चों की प्रतिभा, स्वाभिमान को जगाने की आवश्यकता है, स्वाभिमान कभी गिरने नही देता है और अभिमान बढ़ने नही देता है।
इस अवसर राजशरन शाही, उमा श्रीवास्तव, वैभव चतुर्वेदी, चन्द्र प्रकाश, प्रो.नरेन्द्र कुमार राय आदि उपस्थित रहे। संचालन हर्षवर्धन ने किया।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने दो प्राथमिक विद्यालयों मोहद्दीपुर रेलवे तथा गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता, पठन पाठन का माहौल, फनीचर, कापी, किताब, यूनीफार्म, बैग आदि को देखा तथा छात्रों से वार्ता कर पढ़ाई की गुणवत्त को परखा और छात्रों को मेहनत करने की सलाह दी। निरीक्षण के समय मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन आदि उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग