3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बरसात और ओलावृष्टि में लापरवाह नगर निगम कर्मियों पर गिरी नगर आयुक्त की गाज, जल जमाव पर होगी सख्त कारवाई

गुरुवार की सुबह हुई बारिश के बीच नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा पूरे शहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन स्थित एचपी स्कूल की गली मे जलभराव की स्थिति पाई गई, जिसकी तत्काल निकासी सुनिश्चित कराने हेतु ज़ोनल अधिकारी एवम सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

2 min read
Google source verification

नगर आयुक्त गोरखपुर श्री गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा सुबह हुई तेज बरसात और ओलावृष्टि को लेकर जल भराव एवं नालों की सफाई के संबंध में बैठक की गई।इसमें समस्त अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त सहायक अभियंता, समस्त अवर अभियंता, जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं समस्त सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: UP Storm Havoc: बेमौसम कहर: पूर्वांचल में आंधी-तूफान से जनहानि, सीएम योगी ने 24 घंटे में मुआवजा देने के निर्देश दिए

नगर आयुक्त ने लापरवाही पर कई अधिकारियों को लगाई लताड़

नगर आयुक्त द्वारा आज सुबह जल भराव निरीक्षण के दौरान वॉकी-टॉकी पर जवाब न देने वाले अवर अभियंता एवं सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकने हेतु निर्देश दिया गया। जल भराव को लेकर जोनल अधिकारी सफाई निरीक्षक एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर कड़ी नाराज की व्यक्त की गई।अचानक हुई बारिश, आंधी व प्राकृतिक आपदा के समय नगर निगम टीम को सदैव तैयार रहने हेतु निर्देश दिया गया।

बड़े नालों की सफाई का कार्य आधा फीसदी पूर्ण

अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्यों को लेकर सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि 15 जून तक तीन चरणों में नालों की सफाई कराई जाएगी। तुर्रा नाला,मुंशी प्रेमचंद नाला, डोमिनगर रेगुलेटर नाला, इलाही बाग रेगुलेटर नाला एवं खजांची से मेडिकल रोड नाले की सफाई का कार्य 30 से 50% तक हो चुका है।

नालियों में न जमा होने दिया जाए सिल्ट

जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक नालों पर जाकर वहां की स्थिति देखें। कहीं जमाव हो तो सुबह में मशीनों को सफाई हेतु जल्दी लगवाएं। ड्राइवर को समय से कार्य पर आने का निर्देश दें और न पहुंचने पर वेतन रोकें। मशीनों की सफाई को लेकर सफाई निरीक्षक सोनकर पर नाराजगी व्यक्त की गई।शास्त्री चौक पर जल भराव, बुद्ध गेट पर पोकलेन जाने हेतु स्थान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। सफाई के दौरान सिल्ट को तुरंत हटाने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया।

यूएफएमसी से तैयार होगी नाला सफाई का रिपोर्ट

सूरजपुर से डोमीन घाट तक पुराने नल को एस्टीमेट बनाकर नया नाला बनाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया। एयरपोर्ट से मंदिर तक संबंधित अवर अभियंता व सफाई निरीक्षकों, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जनरल सेक्रेटरी अधिकारी को निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार का जल भराव रोड पर नहीं होना चाहिए। नाले की सफाई की रिपोर्ट यूएफएमसी से तैयार कर नगर आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह को निर्देश दिए गए।

नालों के स्लैब हटाने पर पांच से पचास हजार तक होगा चलान

इसके अलावा जिन स्थानों पर जल भराव की संभावनाएं रहती है उन पर पंपिंग सेट समय से लगवाए जाएं। रीजनल स्टेडियम के सामने जल भराव ना हो इस पर भी चर्चा की गई। समस्त अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक एवं जोनल अधिकारी नाले एवं जल भराव को गंभीरता से लें। नालों के ऊपर अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नालों के ऊपर से अतिक्रमण हर हाल में खाली कराएं। नालों के स्लैप पर अतिक्रमण करने वाले ठेले एवं दुकानों से 5 हजार से 50 हजार तक का चालान करें।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग