नेपाल और भारत का रिश्ता काफी पुराना है। वहीं अब इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए एक खास कदम उठाया गया है।
नेपाल और भारत के बीच संबंध को और मजबूत करने का एक और कदम उठाया जा रहा है। नेपाल से कई टूरिस्ट भारत आते-जाते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर के जरिए अब नेपाल के दो दर्जन से ज्यादा बिजली घरों की आपूर्ति का पहला ट्रायल 10 नवंबर को होगा।
बिजली आदान-प्रदान की सहमति
पिछले साल, दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने बिजली आदान-प्रदान को लेकर सहमति जताई थी। इसके बाद, गोरखपुर ट्रांसमिशन को बड़ी जिम्मेदारी मिली और अब नेपाल को बिजली पहुंचाने के लिए तैयारी पूरी की गई है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर से लखनऊ का सफर हुआ आसान, केवल साढ़े तीन घंटे में तय करें सफर; जानें डिटेल्स
नौतनवा ट्रांसमिशन से बिजली घर तक
मार्च 2023 में शुरू हुए इस परियोजना में लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। नौतनवा और मैनिहवा ट्रांसमिशन बिजली घर के बीच डबल सर्किट लाइन का निर्माण हो गया है, जिसकी क्षमता 400 एम्पीयर है। इससे नेपाल के दो दर्जन बिजली घरों को बिजली मिलेगी।
यह भी पढ़ें:यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट
एनर्जी एक्सचेंज का आयोजन
इस ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण का काम मार्च 2023 में शुरू हुआ था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब 10 नवंबर को इसका पहला ट्रायल होगा। बिजली आपूर्ति को लेकर नौतनवा ट्रांसमिशन से नेपाल के मैनिहवा ट्रांसमिशन तक लाइन बनकर तैयार है, जिससे एक नए एनर्जी एक्सचेंज का आयोजन होगा।