21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि पर मिलेगी नए टाउनशिप की सौगात, 28 को शिलान्यास करेंगे CM योगी

गोरखपुर को इस नवरात्रि में एक नए टाउनशिप की सौगात मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi.jpg

गोरखपुर को इस नवरात्रि में एक नए टाउनशिप की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खोराबार आवासीय योजना और मेडिसिटी का 28 मार्च को शिलान्यास करेंगे। इसके लिए यहां तैयारियां तेज हो गई हैं। इस योजना को लांच करेंगे।

DM कृष्णा करुणेश, GDA उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं CDO संजय कुमार मीना व SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

75 एकड़ में होगा मेडिसिटी
CM योगी कुछ अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। खोराबार में जीडीए की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना लांच की जा रही है। 100 एकड़ में आवासीय, जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना विकसित की जाएगी।

मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
CM इस योजना के शिलान्यास के साथ ही मिवान तकनीक से बनने वाले रोहिणी एन्क्लेव, खोराबार में EWS, LIG, सुपर LIG और MIG आवासीय योजनाओं की भी लांचिंग करेंगे। साथ ही GDA द्वारा अवस्थापना निधि से निर्मित सड़क व नाली का लोकार्पण भी करेंगे। खोराबार में बन रहे विद्युत सब स्टेशन के पास कार्यक्रम का आयोजन होगा।

DM ने की समीक्षा
DM ने गोड़धोइया नाले का भी किया निरीक्षण। उन्होंने नाले को चौड़ा किए जाने को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। अप्रैल में जमीन अधिग्रहण भी शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए बजट की व्यवस्था की गई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग