
Road accident
महराजगंज. गोरखपुर-सोनौली नेशलन हाईवे पर महराजगंज के महुअवा चौराहे के पास बुधवार की सुबह टैंकर व ट्रेवलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। ट्रेवलर के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में फंसे चालक को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची नौतनवा व सोनौली थाना ने घायलों को सीएचसी नौतनवा पहुंचाया, जहां से सभी को रतनपुर सीएचसी भेज दिया गया।
दरअसल, नेपाल लुंबिनी से एक ट्रेवलर पर सवार म्यांमार बर्मा समेत नौ लोग श्रावस्ती जा रहे थे। गोरखपुर-सोनौली हाईवे से एक नेपाली टैंकर भारत से नेपाल जा रहा था। नेशनल हाईवे के महुअवा चौराहे पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रेवलर के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे नौतनवा इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव, सोनौली एस आई रविंद्र सिंह, डायल 102 की सहायता से घायलों को रतनपुर सीएचसी भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने बताया कि टैंकर चालक फरार है। उसके वाहन को कब्जे में लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
20 Nov 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
