
देश भर एक ओर काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद का मामला गरमाया हुआ है। वहीं, राजधानी लखनऊ में हाल फिलहाल में लुलु मॉल में नमाज को लेकर हुआ विवाद अभी थमा भी न था कि गोरखपुर में सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ने का एक और वीडियो सामने आया है। गोरखपुर शहर के बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास आईएसएस अधिकारी के आवास के सामने एक बुजुर्ग का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आईएएस संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर का है। वहीं, नमाज पढ़ने वाला व्यक्ति गेट के बाहर बिना डरे नमाज पढ़ रहा है। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी उन्हें कुछ नहीं बोल रहे। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कार्रवाई की बात कही है।
बुजुर्ग बोले- गलती हो गई
राहगीर के आईएएस अधिकारी के गेट के बाहर नमाज पढ़ने के सवाल पर बुजुर्ग ने कहा कि उससे गलती हो गई। जगह साफ सुधरी थी इसलिए यहां नमाज अदा किया। उसने कहा कि वह अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया है। उसे मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने जगह साफ दिखी इसलिए वहां नमाज पढ़ने आ गया।
Published on:
23 Jul 2022 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
