8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पूर्व संध्या पर ABVP ने आयोजित किया “स्वर छंद”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

ABVP गोरखपुर महानगर द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के पूर्व संध्या के अवसर पर नौका विहार जेट्टी पर "स्वर छंद" ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महानगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें: DDU यूनिवर्सिटी में चलाया गया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

राम मंदिर के संघर्ष को पुनर्जीवित किया

इस कार्यक्रम में जहाँ प्रतिभागियों ने कविता पाठ कर श्री राम मंदिर के संघर्ष को पुनर्जीवित किया वहीं कुछ प्रतिभागियों ने अपने शेरो-शायरी के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

प्रो सुषमा पांडेय

कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कलाकारों को मंच देने का काम करती है। परिषद इन कलाकारों को अपनी कला दिखाने और उन्हें सम्मान प्राप्त करने के लिए मंच देती है, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिलती है और उन्हें आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है।

विद्यार्थी परिषद प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान करती है : मयंक राय

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान करती है, यह वाक्य विद्यार्थियों की परिषद के कार्य और उद्देश्य को व्यक्त करता है। इसका मतलब है कि विद्यार्थी परिषद हर छात्र की विशेष क्षमताओं और योग्यता का आदर करती है और उन्हें प्रोत्साहित करती है। "स्वर छंद" का आयोजन एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश देता है कि सभी विद्यार्थियों की मेहनत और कड़ी मेहनत से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण संभव है।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अभिषेक श्रीवास्तव, केसरी यादव रहे। वहीं कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक मौर्य व संचालन युगांत मिश्र ने किया।प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री श्री हरिदेव, महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही, शुभम गोविंद राव, अभिषेक मौर्या, आदित्य त्यागी, आदित्य प्रताप सिंह, निखिल रंजन,संपदा द्विवेदी, सृजन मिश्र, प्रशांत त्रिपाठी, निखिल राय आदि रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग