8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“इंटरनेशनल वीमेंस डे” के मौके पर 373 महिलाकर्मियों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अपना योगदान देकर बनाया नया रिकॉर्ड

रेलवे के उच्च अधिकारियों की माने तो कुल 373 महिला कर्मियों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अपना योगदान देकर अब तक का रिकार्ड बनाया है. इस प्रकार से महिला शक्ति ने शुक्रवार को गोरखपुर जंक्शन एनई रेलवे को एनएसजी-1 स्टेशन का कार्य प्रभार संभाला जो अब तक का पहला रिकार्ड है।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भी हर चीज सामान्य गति से चल रही थी लेकिन एक अंतर था कि शनिवार को स्टेशन संचालन से लेकर ट्रेन के परिचालन तक का पूरा जिम्मा महिलाकर्मियों के हाथ में थे। यात्री भी अचानक यह बदलाव देख अचंभित थे। दरअसल , इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन व गाडिय़ों के परिचालन की कमान रेलवे की 373 महिला कर्मियों के हाथ सौंपी गई थी। स्टेशन मास्टर के जिम्मेदारी से लेकर सिगनल , सुरक्षा , टिकट चेकिंग , टिकटों का रिजर्वेशन आदि सभी कार्य महिलाओं ने करके इस महिला दिवस को ऐतिहासिक बना दिया ।

यह भी पढ़ें: Ramlala Surya Tilak: रामनवमी 2025: अयोध्या में रामलला के दिव्य सूर्य तिलक की भव्य तैयारी भी पढ़ें:

महाप्रबंधक सौम्या माथुर, स्टेशन डायरेक्टर के नेतृत्व में महिलाओं ने संभाली पूरी व्यवस्था

शनिवार को NE रेलवे जीएम सौम्या माथुर के नेतृत्व में स्टेशन डायरेक्टर जेपी सिंह के सुपरविजन में सभी महिलाओं ने सुबह से लेकर शाम तक स्टेशन को बड़े ही स्मूथली संभाला। रेलवे स्टेशन पर रूट रिले इंटरलाकिंग पैनल पर जहां 5 स्टेशन मास्टर एक गाड़ी लिपिक, एक ग्रुप डी स्टाफ, 4 सिगनल स्टाफ ने गाडिय़ों का परिचालन किया।

RSEE अधिकारी जया ने केक काटकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया

यह कार्य बेहद कठिन होता है. इनके बेहतर कार्य को देखते हुए महिला अधिकारी आईआरएसईई जया द्विवेदी ने केक काटकर सभी महिला कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. इसी क्रम में बुकिंग आफिस, रिजर्वेशन आफिस, सभी गेट पर टीसी, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रिकल स्टाफ, मैकेनिकल स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ, रनिंग रुम स्टाफ, इंक्वायरी आफिस, पार्सल, पार्किंग स्टाफ ने सेवाएं दी.

विभागों में महिला कर्मियों की संख्या

आरआरआई (आपरेशन) - 7,आरआरआई (एसएसटी)- 4 टीसी - 6, जीआरपी - 2, आरपीएफ 8, बुकिंग स्टाफ - 11, पीआरएस - 6 लॉबी - 9, रनिंग रुम - 33, मैकेनिकल स्टाफ - 40, मैकेनिकल स्टाफ - 200, ,पार्सल - 2, इंक्वॉयरी - 3, ईएनएचएम 40

CPRO , पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर)

सीपीआरओ, एनई रेलवे अमित सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन परिचालन तक के कार्य को महिला कर्मियों ने बखूबी निभाई हैैं. इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर 373 महिला कर्मियों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अपना योगदान देकर अब तक का रिकार्ड बनाया है यह सराहनीय है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग