22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के शहर में एक और हत्या, सिर कूंच हत्या कर बंधे पर फेंकी मिली लाश

रविवार को गांववालों ने देखा तो पुलिस को किया सूचित, युवक की पहचान नहीं हो सकी

2 min read
Google source verification
Constable shot

young man murder

गोरखपुर। एक तरफ भाजपा सरकार यूपी को अपराधमुक्त करने का दावा कर रही तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के जिले में पिछले तीन दिनों में एक के बाद एक हो रही हत्याएं पुलिस के इकबाल को ही चुनौती देने लगे हैं। अभी एक ही रात में तीन-तीन हत्याओं के खुलासे को लेकर पुलिस महकमा परेशान था ही कि नौसड़ के पास बंधे पर एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश से सनसनी मच गई। नौसड़ बंधे के किनारे मिली इस लाश का सिर बुरी तरह कूंच दिया गया था।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/three-murders-in-cm-yogi-adityanath-district-gorakhpur-2191198/
युवक की उम्र करीब 23 साल के आसपास है। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर व बनियान ही थे। पुलिस का मानना है कि हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की नियत से यहां लाकर फेंक दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक कौन है, कहां का है अभी पुलिस यह सब जानने की कोशिश में लगी है।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/this-man-brutally-murdered-younger-brother-for-this-reason-2187371/
रविवार की सुबह 9 बजे के करीब बंधे किनारे गए ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक युवक के सिर, गर्दन पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। शव पाए जाने की खबर आग की तरह फेली और देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्र हो गई। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके दाहिने हाथ पर अनिल कुमार नाम का गोदना मौजूद था। शरीर पर कोई कपड़ा न होने की वजह से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/gorakhpur-police-got-big-success-sp-north-shared-it-2191262/
एसपी दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट के निशान है। उसकी हत्या की गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग