
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा यानी Additional State Project Director Holistic Education ने उत्तर प्रदेश से दो विद्यार्थियों का नाम शामिल किया है। इसमें गोरखपुर से शिवांगी और लखनऊ से शुभ टंडन हैं।
शिवांगी कुमारी गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक की छात्रा है। छात्रा के सेलेक्ट होने एक बाद प्रिंसिपल एस.के. श्रीवास्तव के साथ पूरे स्कूल ने बधाई दी है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, “शिवांगी का चयन इतने बड़े आयोजन में हुआ है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसमें शामिल होने के लिए जहां देश भर के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया था उसमें शिवांगी का चयन होना गौरव की बात है।”
‘परीक्षा पे चर्चा’ पहली बार साल 2018 में हुआ था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ की थी। इस चर्चा में उन्होंने छात्रों, टीचरों और स्टूडेंट्स के माता-पिता के साथ बातचीत की थी। इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
Published on:
20 Jan 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
