20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kushinagar News : ऑपरेशन की जगह सिर्फ टांके लगा कर छोड़ दिया, मरीज की कैंसर से हुई असमय मौत

जिले के रामकोला थाना अंतर्गत चंदरपुर लछिया गांव के निवासी नरेश गुप्ता की पत्नी दुर्गावती देवी (40) दो माह से पेट के दर्द से परेशान थी। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में दिखाया तो डॉक्टर ने जांच कराने की सलाह दी। जांच में दुर्गावती देवी की पित्त के थैली में पथरी और सूजन कि शिकायत मिली तो डॉक्टर ने पीड़िता को ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया।

3 min read
Google source verification
kushinagar news

Kushinagar News : ऑपरेशन की जगह सिर्फ टांके लगा कर छोड़ दिया, मरीज की कैंसर से हुई असमय मौत

KushinagarNews : जिले में एक BAMS डॉक्टर की करतूत से मरीज कैंसर की शिकार हो कर मौत के मुंह में चली गई। मामला जिले के रामकोला स्थित साई हॉस्पिटल में एक महिला की मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर साई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां काफी हो-हल्ला होने के बाद जिले से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।


PHC पर पथरी बता ऑपरेशन को कहा
जिले के रामकोला थाना अंतर्गत चंदरपुर लछिया गांव के निवासी नरेश गुप्ता की पत्नी दुर्गावती देवी (40) दो माह से पेट के दर्द से परेशान थी। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में दिखाया तो डॉक्टर ने जांच कराने की सलाह दी। जांच में दुर्गावती देवी की पित्त के थैली में पथरी और सूजन कि शिकायत मिली तो डॉक्टर ने पीड़िता को ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया।

महिला को लेकर परिजन निजी अस्पताल पहुंचे

परिजन दुर्गावती देवी को लेकर रामकोला स्थित साई हॉस्पिटल पहुचे जहां रिपोर्ट देखते ही साई हास्पिटल के प्रबंधक और बीएएमएस डाक्टर महेंद्र कुशवाहा ने तत्काल ऑपरेशन की बात कही। इस दौरान तत्काल ऑपरेशन न होने की दशा में कोई भी घटना कभी भी घट सकती है जैसी बात कहकर परिजनों को दहशत में डाल दिया। परिजनों का कहना है कि पैसे के अभाव मे एक सप्ताह बाद ऑपरेशन कराने की बात कही गई।

निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर भेजा घर

इस दौरान डाक्टर महेंद्र कुशवाहा द्वारा बार-बार फोन करके आपरेशन कराने के लिए बुलाया जा रहा था। इसके बाद परिजन इधर उधर से पैसे की व्यवस्था कर आपरेशन कराने के लिए साई हास्पिटल पहुंचे। परिजनों ने बताया की कागजी कोरम पूरी कर डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा ने पहले पैसा जमा कराया फिर दुर्गावती देवी को भर्ती कर आपरेशन कर दिया। परिजनों की मानें तो एक सप्ताह बाद डाक्टर ने पूरा पैसा जमा कराया और दवा देकर मरीज को घर भेज दिया।

दस दिनों तक नही हुआ दर्द से फायदा

दुर्गावती देवी के परिजनों ने कि बताया आपरेशन के बाद दस दिनों तक दवा खाने के बावजूद दर्द से कोई आराम नहीं मिला तो फिर वह दुर्गावती को लेकर डाक्टर के पास गये, जहां डॉक्टर ने पीड़िता की सीटी स्कैन कराने की बात कही। सीटी स्कैन के दौरान पता चला कि पीड़िता दुर्गावती देवी की न तो पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ है और न ही ओवरी का। साई हास्पिटल के डॉक्टर बीएएमएस महेंद्र कुशवाहा ने पैसा लेकर सिर्फ पेट में चीरा लगाकर टांका लगाया है और दर्द की दवा देते रहे।

सिटी स्कैन में पता चला की ऑपरेशन हुआ ही नहीं
ऐसी चर्चा है कि साई हास्पिटल के संचालक बीएएमएस डाक्टर महेंद्र कुशवाहा की घोर लापरवाही और चिकित्सकीय पेशा के साथ खिलवाड़ करने की वजह से दुर्गावती देवी को आपरेशन के बाद पेट में इंफेक्शन हो गया है और पीड़िता दुर्गावती देवी कैंसर कि शिकार हो गई है। साई हास्पिटल के संचालक महेंद्र कुशवाहा के लापरवाही के कारण असमय काल के गाल में समाई दुर्गावती देवी के पति नरेश गुप्ता का कहना है कि डॉक्टर के लापरवाही से उनकी पत्नी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई हैं, जिसके पूरे जिम्मेदार साई हॉस्पिटल का प्रबंधक महेंद्र कुशवाह हैं।

सिर्फ टांके लगा कर छोड़ दिया था मरीज को
उन्होंने कहा अगर इलाज करना उनके बश में नहीं था तो उन्होंने ऑपरेशन क्यों किया। मृतका दुर्गावती देवी के पुत्र दीपक ने बताया कि आपरेशन के बाद उसकी मां की हालात बहुत ही खराब हो गयी, डॉक्टरों ने बड़े शहरों में ईलाज कराने की सलाह दी नहीं तो घर पर ले जाकर सेवा करने कि बात कही। दीपक ने कहा कि डॉक्टरों ने बताया हैं कि उसकी मां पूरी तरह कैंसर के चपेट में हैं जो की अंतिम चरण में है। परिजनो ने बताया की डॉक्टर की इस लापरवाही पर कड़ी से कड़ी सजा मिले।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग