29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोतिहारी से PM मोदी देंगे तीन अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात, यूपी से होकर गुजरेगी ये ट्रेनें…सस्ते दर पर यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पीएम मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को आम आदमी के लिए उच्च सुविधायुक्त अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। रेलवे का लक्ष्य है कि जनता को कम किराए में उच्च सुविधा देने वाली ट्रेनों का संचालन किया जाए।

2 min read
Google source verification
Up news, pm modi, railway news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, यूपी को मिलेंगी तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात

बिहार के मोतिहारी की जनसभा से PM नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को तीन अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। तीन में से एक ट्रेन का संचालन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से उत्तर प्रदेश के गोमती नगर (लखनऊ) तक होगा। तीन में से एक ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी। वहीं, दो ट्रेनें गोरखपुर होकर जाएंगी। इन ट्रेनों से पूर्वांचल और बिहार के लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

नॉन AC सुविधायुक्त ट्रेनों की बड़ी सौगात

रेलवे की यह नई पहल ‘वंदे भारत’ के बाद आम जनता के लिए गैर वातानुकूलित (नॉन-एसी) लेकिन सुविधायुक्त ट्रेनों की बड़ी सौगात मानी जा रही है। अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। इसका किराया भी काफी कम रखा गया है। डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाने के बाद भी इस ट्रेन की औसत गति 42.77 किलोमीटर से 46. 47 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

ट्रेन में ये है विशेषताएं

(1)स्लीपर और जनरल कोच में बेहतर सुविधाएं सीटें आम ट्रेनों की तुलना में अधिक आरामदायक व आकर्षक होंगी (2)डिब्बों के बीच इंटर-कनेक्टिविटी मेट्रो की तरह यात्री एक कोच से दूसरे कोच में आसानी से जा सकेंगे (3)दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं सुलभ प्रवेश और आरामदायक सफर की व्यवस्था की गई है (4)लगेज रैक पर भी कुशन यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे-छोटे सुधार किए गए हैं (5)पुश-पुल तकनीक ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन होंगे, जिससे अधिकतम स्पीड और स्थिरता मिलेगी (6) सेमी ऑटोमेटिक कपलर, आधुनिक पेंट्रीकार, टॉक बैक सिस्टम की सुविधा इस ट्रेन में उपलब्ध होगी (7)ट्रेन में वंदे भारत जैसी लाइटिंग, किफायती सीटें, बेहतर यात्रा अनुभव और कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलेगी।

    आम जनता को विफायती दर पर मिलेगी बेहतर सुविधा

    रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ये ट्रेनें आम जनता को किफायती दर पर बेहतर सुविधाजनक सफर प्रदान करेंगी। यूपी और बिहार जैसे राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। नए ट्रेनों के परिचालन से यूपी की राजधानी लखनऊ की बिहार, पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव वाले स्टेशन से यात्रा करने वालों को अधिक विकल्प मिलेंगे। रेलवे प्रशासन का मुख्य उद्वेश्य है कि कम लगत में यात्रियों को विशेष सुविधा