
PM Narendra Modi
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने गहमर में भाषण में एक बड़ी चूक कर दी है। पूर्व में भी कई बार इतिहास की बात बताने में पीएम नरेन्द्र मोदी से गलती हुई है। सार्वजनिक सभाओं में पीएम मोदी बिना लिखा हुआ भाषण ही पढ़ते हैं जिसके चलते ऐसी चूक होने की संभावना रहती है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी ने संत कबीर के समाधि स्थल व मजार पर चढ़ायी चादर, अकादमी का किया शिलान्यास
पीएम नरेन्द्र मोदी ने संत कबीर की समाधि स्थल पर फूल चढ़ाया था और फिर संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ायी थी। इसके बाद उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कबीर दास के दोहे भी पढ़े थे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भाषण में कहा था कि यहां पर संत कबीर, गुरु नानकदेव और गोरखनाथ ने बैठ कर आध्यात्मिक चर्चा की थी। यह बात पुरानी थी इसलिए लोग इस गलती को नहीं पकड़ पाये। बाद में पता चला कि ऐतिहासिक रुप से सही नहीं है। ऐतिहासिक तथ्यों को देखा जाये तो नाग संप्रदाय की स्थापना बाबा गोरखनाथ ने की थी। बाबा गोरखनाथ का जन्म 11 वीं शताब्दी में हुआ है। संत कबीर का जन्म 14 वीं व गुरु नानक का समय 15वीं व 16 वीं शताब्दी था। संत कबीर 120 साल तक जीवित थे। ऐसे में बाबा गोरखनाथ व गुरु नानक आपस में मिल सकते थे लेकिन इनसे 200 साल पहले आये गोरखनाथ से मुलाकत होना संभव नहीं दिखता है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का मगहर रैली से सपा, बसपा व कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा आपातकाल लगाने व विरोध करने वाले एक हुए
पीएम नरेन्द्र मोदी को कहा से मिलती है इन तथ्यों की जानकारी
पीएम नरेन्द्र मोदी का शब्दकोश व जानकारी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। पीएम नरेन्द्र मोदी जब भाषण देते हैं तो कई नयी जानकारी भी मिलती है। बड़ा सवाल है कि इतिहास से जुड़ी जानकारी पीएम नरेन्द्र मोदी को कौन देता है। पीएम खुद ही सर्च इंजन से इन जानकारियों को जुटाते हैं या फिर उनकी टीम के लोगों पर यह जानकारी देने की जिम्मेदारी होती है। फिलहाल पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा मगहर में दिये गये भाषण को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म हो गया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी की विरोधी दलों के लिए कबीर वाणी, जाति का चक्रव्यूह तोडऩे के लिए खेला संत कार्ड
Published on:
28 Jun 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
