23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस ने लगायी चौपाल

बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने अधिकारी आपके कार्यक्रम के तहत जनपद में कई जगहों पर चौपाल लगायी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा खुद कोतवाली थाना क्षेत्र के खूनीपुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। इसी तरह जनपद में कुल 44 जगहों पर चौपाल लगी है।

2 min read
Google source verification
ssp_chaupal_me.jpg

बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने अधिकारी आपके कार्यक्रम के तहत जनपद में कई जगहों पर चौपाल लगायी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा खुद कोतवाली थाना क्षेत्र के खूनीपुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। इसी तरह जनपद में कुल 44 जगहों पर चौपाल लगी है।

एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाने का उद्देश्य आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना है। उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। गोरखपुर पुलिस का लगातार यह प्रयास है कि अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाते हुए आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के खूनीपुर में एसएसपी, हुमायूंपुर दक्षिणी में इंस्पेक्टर कोतवाली, कैंट के सिंघडिया में सीओ प्रज्ञान, दाउदपुर में इंस्पेक्टर कैंट, खोराबार के माडापार सीओ कैंट, नौवा अव्वल में इंस्पेक्टर खोराबार, रामगढ़ताल के मंझरिया बिसटौल में इंस्पेक्टर रामगढ़ताल, राजघाट के रहमतपुर खोखाटोला में सीओ कोतवाली, बसंतपुपुर तकिया इंस्पेक्टर कैंट, तिवारीपुर के झुनझुनकोठा में एसपी सिटी सोनम कुमार, इलाहीबाग में तिवारीपुर इंस्पेक्टर, गोरखनाथ के हुमायूंपुर उत्तरी में इंस्पेक्टर गोरखनाथ, विकासनगर विस्तार में सीओ गोरखनाथ, शाहपुर के घोसीपुरवा में इंस्पेक्टर शाहपुर, कैंपियरगंज के सरपतहा में इंस्पेक्टर कैंपियरगंज, सोनौराबुजुर्ग में सीओ मंदिर सुरक्षा, पीपीगंज के साहबगंज में पीपीगंज थानेदार, जसवल में सीओ कैंपियरगंज, सहजनवां के डुमरीनिवास में इंस्पेक्टर सहजनवां, पाली में एसपी क्राइम, चिलुआताल के मोहम्मदपुर माफी में इंस्पेक्टर चिलुआताल, गीडा के बड़गहन में इंस्पेक्टर गीडा, एकला में सीओ कार्यालय, झंगहा केतुलसी पाकड़ में इंस्पेक्टर झंगहा, पिपराइच के रमवापुर में इंस्पेक्टर पिपराइच, चौरीचौरा के रामपुर बुजुर्ग में इंस्पेक्टर चौरीचौरा, गुलरिहा के भटहट में इंस्पेक्टर गुलरिहा, जंगल एकला में सीओ चौरीचौरा, उरुवाबाजार के धुरियापार में इंस्पेक्टर उरुवा, गोला के चकमहेशपुर में इंस्पेक्टर गोला, बेलघाट के रापतपुर में थानाध्यक्ष बेलघाट, बड़हलगंज के ककरही में सीओ गोला, पिड़हनी में इंस्पेक्टर बड़हलगंज, बेलीपार के कनईल में एसपी यातायात, भरवल में इंस्पेक्टर बेलीपार, गगहा के करवल मझगांवा में इंस्पेक्टर गगहा, पकड़ी में सीओ बांसगांव, बांसगांव के माल्हनपार में इंस्पेक्टर, हरिहरपुर में सीओ यातायात, हरपुर बुदहट के अहिरौली में इंस्पेक्टर,खजनी के भगवानपुर में इंस्पेक्टर, भीटी खोरिया में सीओ खजनी, सिकरीगंज के बढ़यापार में थानाध्यक्ष, काशीपुर जिगनी में एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह चौपाल लगाएंगे।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग