डीजीपी जाविद अहमद ने आला अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि पुलिस के अधिकारियों का ट्विटर अकाउंट सक्रिय रूप से काम करने लगे ताकि किसी शिकायत पर तत्काल करवाई के लिए प्रेषित किया जाये। इसके अलावा आला अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि पुलिस के अच्छे काम को @uppolice और अन्य सरकारी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट हो सके।