गोरखपुर। सरकारी स्कूल (Government Primary School) में पार्लर वाली को बुलाकर मसाज कराने वाली प्रिंसिपल को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। फेसमसाज कराने वाली शिक्षिका का वीडियो एक अभिभावक ने बना लिया था। बाद में यह वीडियो काफी वायरल हो गया था। वीडियो बनने के बाद प्रधानाध्यापिका ने सफाई दी थी कि उनके पास कोई काम नहीं था। खाली होने की वजह से उसने ब्यूटीपार्लर वाली को बुला लिया था और मसाज कर रही थी।
मामला शहर क्षेत्र के रोटरी क्लब प्राथमिक विद्यालय (Rotary Club Primary School) शिवपुर सहबाजगंज का है। प्रिसिंपल ने पास की एक पार्लर वाली को फोन कर स्कूल में ही बुला लिया और फेस मसाज करवाने लगी। प्रधानाध्यापिका अपने फेस मसाज में व्यस्त थी और बच्चे क्लास से बाहर थे। सब मैडम को कौतूहल से देख रहे थे। ब्यूटी पार्लर वाली को देख रहे थे वो कैसे उनकी प्रिंसिपल का मसाज कर रही है। इसी दौरान स्कूल के पास से गुजर रहे एक अभिभावक का ध्यान बच्चों के शोर की तरफ आकर्षित हुआ और वे अंदर गए। साथ ही वहां का नजारा देख हैरान रह गए। पूछा कि मैडम आप क्या करा रहीं है। उस पर सफाई देते हुए कहा कि, खाली टाइम था तो सोचा मसाज करा लूं। इसके बाद खुद को प्रिंसिपल बताते हुए अभिभावक पर वीडियो डीलिट करने का दबाव बनाया और फिर मसाज कराने लगीं।
उधर, जब यह मामला तूल पकड़ा तो शिक्षा विभाग सकते में आ गए। आननफानन में जांच कराने की बात की गई। मंगलवार को प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया।