29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो.श्रीप्रकाश मणि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के कुलपति नियुक्त

  प्रो.त्रिपाठी हैं डीडीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ आचार्य

less than 1 minute read
Google source verification
प्रो.श्रीप्रकाश मणि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के कुलपति नियुक्त

प्रो.श्रीप्रकाश मणि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के कुलपति नियुक्त

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक और आचार्य को कुलपति बनाया गया है। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक मध्य प्रदेश का कुलपति बनाया गया है।
डीडीयू के वरिष्ठ शिक्षक प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ आचार्य हैं। वह राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहने के साथ कई प्रशासनिक पदों पर भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह कला संकाय के डीन के पद पर आसीन हैं।
प्रो.त्रिपाठी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का कुलपति नियुक्त किए जाने संबंधी आदेश की जानकारी देते हुए भारत सरकार के अंडर सेके्रटरी विजय कुमार ने बताया है कि भारत के राष्ट्रपति जो कि विवि के विजिटर भी हैं, ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए पांच साल के लिए/सत्तर साल की उम्र पूरी करने तक विवि का कुलपति नियुक्त किया है।

विवि ने दी बधार्इ

डीडीयू आचार्य की कुलपति पद पर नियुक्ति पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर हरिशरण, कुलसचिव डॉ. ओम प्रकाश, लेखाधिकारी पी. एन. सिंह, प्रोफेसर अजय शुक्ला, प्रो हर्ष सिन्हा, प्रो जीतेन्द्र मिश्रा प्रो शिवाकांत सिंह, उषा सिंह, प्रो. श्री निवास मणि त्रिपाठी, प्रो रवि शंकर, डॉक्टर निशा जायसवाल, प्रो शरद मिश्रा प्रो दिनेश यादव, डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ आशीष शुक्ला, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ. मनीष पांडेय निर्भय नारायण सिंह आदि ने बधाई दी है।