
BJP MLA Surendra singh
बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी पर बलिया के बीजेपी विधायक द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान की चहुंओर निंदा की जा रही है। गोरखपुर में कांग्रेसियों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला जलाया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के इस बयान पर बीजेपी का स्टैंड क्लियर करने की बात करने के साथ यह मांग की कि विधायक सार्वजनिक माफी मांगेे अन्यथा उनको पागलखाने भेज दिया जाए।
जिलाध्यक्ष डाॅ.सैयद जमाल के निर्देश पर जिला महासचिव अनवर हुसैन व ईं.एसएस पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता रविवार को सड़कों पर आ गए। शास्त्री चैक पर कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए पहुंचे। वहां इन लोगों ने बीजेपी के विधायक द्वारा दिए गए बयान कि भगवान राम भी आ जाएं तो रेप नहीं रूक सकेगा, पर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसियों का कहना था कि आरोपी विधायक को पागलखाने भेज दिया जाए। विधायक का पुतला फूंक कर कांग्रेसियों ने विधायक सुरेंद्र सिंह को कहा कि वह माफी मांगे। कांग्रेसियों का आरोप था कि विधायक का बयान पूरे बीजेपी की मानसिकता को दर्शा रही है।
इस प्रदर्शन में डाॅ.सुरहिता करीम, स्नेहलता, दुर्गा राय, निर्मला वमाज्र्ञ, मोहम्मद खालिद, अयूब अली, देवेंद्र निषाद, संजय चैधरी, इमरान खान, चंदन कुमार, अमित तिवारी, सोनू कुमार, संजुम आरिफ, सन्नू चैधरी, आजाद हुसैन, डाॅ. आमिर, राजकुमार पासवान, दुर्गेश गुप्ता, विजय गुप्ता, कुसुम पाण्डेय, अजय यादव आदि मौजूद रहे।
Published on:
09 Jul 2018 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
